ETV Bharat / state

दुष्कर्म के 20 वें दिन अस्पताल में भर्ती पीड़ित की मौत, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप - rape victim dies in hospital during treatment

राजधानी में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के 20 वें दिन यानी सोमवार को अस्पताल में भर्ती पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया.

etv bharat
दुष्कर्म पीड़ित की मौत
author img

By

Published : May 23, 2022, 6:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के 20 वें दिन यानी सोमवार को अस्पताल में भर्ती पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. दुबग्गा इलाके में रहने वाली 17 साल की किशोरी से दबंग युवक प्रियांशु ने दुष्कर्म किया था. उसका इलाज घर पर ही चल रहा था.

हालत गंभीर होने पर शनिवार को उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दुबग्गा के आईआईएम रोड स्थित पावर हाउस चौराहे पर शव के साथ प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस की ओर से समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः यूपी की 25 करोड़ जनता के जीवन में परिवर्तन लाने वाला होगा बजट: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में दुबग्गा इलाके में रहने वाली 17 साल की किशोरी से दबंग युवक प्रियांशु ने दुष्कर्म किया था. पांच मई को हुई इस वारदात के बाद दूसरे दिन किशोरी की हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दो दिन पहले छुट्टी दे दी गई थी.

वहीं, उसका इलाज घर पर ही चल रहा था, हालत गंभीर होने पर शनिवार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दुबग्गा के आईआईएम रोड स्थित पावर हाउस चौराहे पर शव रख प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

नाराज परिजनों ने दुबग्गा के आईआईएम रोड पावर हाउस चौराहे पर पहुंचे. वहां शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उन लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया. परिवारीजनों का आरोप है कि वारदात में प्रियांशु के साथ दो और युवक थे, जिनको पुलिस बचा रही है.

इसकी जानकारी भी परिजनों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इंस्पेक्टर दुबग्गा अनिल प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पीड़ित का इलाज चल रहा था. लेकिन उसकी दोनों किडनियां पहले से डैमेज थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के 20 वें दिन यानी सोमवार को अस्पताल में भर्ती पीड़ित की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. दुबग्गा इलाके में रहने वाली 17 साल की किशोरी से दबंग युवक प्रियांशु ने दुष्कर्म किया था. उसका इलाज घर पर ही चल रहा था.

हालत गंभीर होने पर शनिवार को उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दुबग्गा के आईआईएम रोड स्थित पावर हाउस चौराहे पर शव के साथ प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस की ओर से समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ेंः यूपी की 25 करोड़ जनता के जीवन में परिवर्तन लाने वाला होगा बजट: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में दुबग्गा इलाके में रहने वाली 17 साल की किशोरी से दबंग युवक प्रियांशु ने दुष्कर्म किया था. पांच मई को हुई इस वारदात के बाद दूसरे दिन किशोरी की हालत गंभीर हो गई थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे दो दिन पहले छुट्टी दे दी गई थी.

वहीं, उसका इलाज घर पर ही चल रहा था, हालत गंभीर होने पर शनिवार को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दुबग्गा के आईआईएम रोड स्थित पावर हाउस चौराहे पर शव रख प्रदर्शन शुरू कर दिया.

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

नाराज परिजनों ने दुबग्गा के आईआईएम रोड पावर हाउस चौराहे पर पहुंचे. वहां शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. उन लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया. परिवारीजनों का आरोप है कि वारदात में प्रियांशु के साथ दो और युवक थे, जिनको पुलिस बचा रही है.

इसकी जानकारी भी परिजनों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इंस्पेक्टर दुबग्गा अनिल प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पीड़ित का इलाज चल रहा था. लेकिन उसकी दोनों किडनियां पहले से डैमेज थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.