हैदराबाद : देशभर में छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह पर्व बिहार, झारखंड समेत कुछ राज्यों में बेहद अहम माना जाता है. इस पूजा में सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है और छठी माता की पूजा की जाती है. हर साल छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी के मशहूर सिंगर्स अपने नए-नए गाने रिलीज करते हैं.. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, शारदा सिन्हा तो छठ गीत गाते ही हैं, लेकिन अब रानू मंडन ने भी छठी मैया का गीत गाया है.
बिहार के सबसे बड़े त्योहार छठ पूजा की तैयारियां शुरू हैं. अपनी आवाज के दम पर रातों-रात स्टार बनीं रानू मंडल के छठ गीत की भी खूब चर्चा हो रही है. यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में रानू मंडल छठ का सूप हाथ में लिए सूर्य को अर्ध्य देती नजर आ रही हैं. इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि रानू मंडल ने पहली बार छठ पूजा का गीत गाया है.
इस वक्त छठ का यह गीत तेजी से वायरल हो रहा है. भोजपुरी सिंगर शारदा सिन्हा छठ के गीतों के लिए प्रसिद्ध हैं. कहा जा रहा है कि रानू मंडल ने पहली बार छठ का गीत गाया है. छठ का यह गीत खूब सुना जा रहा है. हालांकि, बता दें कि जिस रानू मंडल की आवाज बताकर यह वीडियो वायरल किया गया है वह वाकई में उनकी आवाज नहीं है.
फैन्स इस बात को लेकर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं कि जब रानू ने इसे नहीं गाया है तो उनका नाम वीडियो पर लिख देना सही नहीं है. गुस्से में लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. बता दें कि इस बार छठ के गीत गाने वालों में सोनू निगम का भी नाम शामिल है.
यह है गाने का लिंक - रानू मंडल ने पहली बार गया छठ पूजा गीत