ETV Bharat / state

रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव : BJP पर भड़के अखिलेश, कहा- सत्ता के दम पर किया गया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग - बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव

बुधवार को रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी व यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 7:32 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में सत्ता का दुरूपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मतदान को प्रभावित करने के लिए तमाम तरह के अवरोध खड़े किए गए. बीजेपी ने स्थानीय पुलिस से सापा के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कराया. इतना ही नहीं भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए लोगों पर नाजायज दबाव डाला गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत करने के बाद भी चुनाव के समय सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. फिर भी मतदाताओं ने भाजपा को हराने का काम किया है. सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को ताक पर रख दिया गया. मतदाताओं को निर्भयता के साथ मतदान नहीं करने दिया गया. भाजपा द्वारा सभी संवैधानिक संस्थाओं को सुनियोजित तरीके से कमजोर करने का काम किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन के द्वारा मतदान में बाधा डाली गई. मतदान केन्द्रों पर कब्जा करके फर्जी वोटिंग की गई. कई बूथों पर ईवीएम में खराबी पाई गई. आजमगढ़ लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, मेहनगर के सभी मतदान केन्दों से एक साजिश के तहत समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंटो को बाहर निकाल दिया गया. डीएवी डिग्री कालेज आजमगढ़ के मतदान केन्द्र पर बीएलओ भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाती दिखीं.

टाण्डा में मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया, वहां पोलिंग रूकवा दी गई है. भाजपा सरकार उपचुनाव में अपनी हार से घबराई हुई है. इलिए बीजेपी ने सत्ता के जोर पर जारी मतदान को प्रभावित करने के लिए रामपुर के स्वार विधानसभा में वोटरों को मतदान करने से रोका. अल्पसंख्यक महिला मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया. स्वार के हरदयाल इलाके में महिला मतदाताओं के पास वोटर पर्ची होने के बाजवूद उन्हें वोट डालने से रोकने और पर्ची छीनने की घटना निंदनीय है. स्वार के नरपत नगर केन्द्र पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करके भय का माहौल पैदा किया गया. ऐसा करके मतदान में बाधा डालने का प्रयास किया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा के प्रति जनता में हर ओर विरोध की लहर चल रही है. भाजपा के झूठे वादों और विपक्ष के प्रति अपमानजनक रवैये से लोग त्रस्त हैं. महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. सभी ने भाजपा को करारा सबक सिखाने के लिए मन बना लिया है. जनरोष की वजह से भाजपा अपनी डूबती नैया देखकर धांधली करने और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव को कलंकित करने का प्रयास कर रही है. जनता पर अब भाजपा को सबक सिखाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का भरोसा है.

इसे पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: शाम पांच बचे तक रामपुर में 37.01 व आजमगढ़ में 45.97 फीसद हुआ मतदान

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में सत्ता का दुरूपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मतदान को प्रभावित करने के लिए तमाम तरह के अवरोध खड़े किए गए. बीजेपी ने स्थानीय पुलिस से सापा के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कराया. इतना ही नहीं भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के लिए लोगों पर नाजायज दबाव डाला गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत करने के बाद भी चुनाव के समय सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. फिर भी मतदाताओं ने भाजपा को हराने का काम किया है. सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को ताक पर रख दिया गया. मतदाताओं को निर्भयता के साथ मतदान नहीं करने दिया गया. भाजपा द्वारा सभी संवैधानिक संस्थाओं को सुनियोजित तरीके से कमजोर करने का काम किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन के द्वारा मतदान में बाधा डाली गई. मतदान केन्द्रों पर कब्जा करके फर्जी वोटिंग की गई. कई बूथों पर ईवीएम में खराबी पाई गई. आजमगढ़ लोकसभा के विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़, मेहनगर के सभी मतदान केन्दों से एक साजिश के तहत समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंटो को बाहर निकाल दिया गया. डीएवी डिग्री कालेज आजमगढ़ के मतदान केन्द्र पर बीएलओ भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाती दिखीं.

टाण्डा में मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया, वहां पोलिंग रूकवा दी गई है. भाजपा सरकार उपचुनाव में अपनी हार से घबराई हुई है. इलिए बीजेपी ने सत्ता के जोर पर जारी मतदान को प्रभावित करने के लिए रामपुर के स्वार विधानसभा में वोटरों को मतदान करने से रोका. अल्पसंख्यक महिला मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया. स्वार के हरदयाल इलाके में महिला मतदाताओं के पास वोटर पर्ची होने के बाजवूद उन्हें वोट डालने से रोकने और पर्ची छीनने की घटना निंदनीय है. स्वार के नरपत नगर केन्द्र पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करके भय का माहौल पैदा किया गया. ऐसा करके मतदान में बाधा डालने का प्रयास किया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा के प्रति जनता में हर ओर विरोध की लहर चल रही है. भाजपा के झूठे वादों और विपक्ष के प्रति अपमानजनक रवैये से लोग त्रस्त हैं. महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. सभी ने भाजपा को करारा सबक सिखाने के लिए मन बना लिया है. जनरोष की वजह से भाजपा अपनी डूबती नैया देखकर धांधली करने और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र चुनाव को कलंकित करने का प्रयास कर रही है. जनता पर अब भाजपा को सबक सिखाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का भरोसा है.

इसे पढ़ें- लोकसभा उपचुनाव: शाम पांच बचे तक रामपुर में 37.01 व आजमगढ़ में 45.97 फीसद हुआ मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.