ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के रामपुर दौरे पर मोहर्रम की छाया, प्रशासन ने की रोक लगाने की तैयारी

author img

By

Published : Sep 8, 2019, 5:57 PM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बताया है. जिला प्रशासन द्वारा उनके रामपुर पहुंचने पर रोक लगाए जाने के संकेत मिल रहे हैं

अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर रामपुर प्रशासन अलर्ट.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर दौरे पर मोहर्रम और गणेश पूजा आयोजनों का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. सोमवार को उनके रामपुर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से रोक लगाए जाने के संकेत मिल रहे हैं. मोहर्रम और गणेश पूजा आयोजनों में पुलिस बल की बड़े पैमाने पर की गई तैनाती से जिला प्रशासन ने उनके दौरे को कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बताया है.

अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर रामपुर प्रशासन अलर्ट.

अखिलेश यादव ने शनिवार को किया था ऐलान, 9 सितंबर को जाएंगे रामपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वह 9 सितंबर सोमवार को रामपुर पहुंचेंगे, वहां आजम खां और उनके साथ के लोगों से मुलाकात कर सरकार की ओर से किए जा रहे हो उत्पीड़न की जानकारी लेंगे.

पढ़ें- मोदी सरकार के 100 दिन कांग्रेस के 60 सालों से ज्यादा महत्वपूर्ण: वसीम रिजवी

अखिलेश यादव के रामपुर दौरे का ऐलान होने के साथ ही समाजवादी पार्टी में भी रामपुर पहुंचने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से अपील की जा रही है, ऐसे में जिला प्रशासन रामपुर हरकत में आया है. प्रशासन के अधिकारियों ने अखिलेश यादव के दौरे को गलत समय पर क्या जाने वाला आयोजन बता कर डालने की पेशकश की है.

रामपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती
अधिकारियों का कहना है कि मोहर्रम और गणेश प्रतिमा विसर्जन की वजह से पुलिस बल की बड़े पैमाने पर तैनाती की जा चुकी है. धार्मिक और संवेदनशील मामला होने की वजह से इस अवधि में किसी राजनेता के दौरे को व्यवस्थित कर पाना मुश्किल भरा है. ऐसे में अखिलेश यादव को खुद अपना कार्यक्रम टाल देना चाहिए. रामपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि अगर कई जिलों के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच जाएंगे तो शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हालांकि सोमवार के कार्यक्रम को लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई दी, लेकिन पार्टी के नेताओं ने बताया अखिलेश यादव का कार्यक्रम तय है, वह रामपुर पहुंचेंगे. जहां वह रात्रि विश्राम भी करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही ज्यादती की जानकारी भी लेंगे. फिलहाल कार्यक्रम टालने जैसी कोई स्थिति नहीं है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर दौरे पर मोहर्रम और गणेश पूजा आयोजनों का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. सोमवार को उनके रामपुर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से रोक लगाए जाने के संकेत मिल रहे हैं. मोहर्रम और गणेश पूजा आयोजनों में पुलिस बल की बड़े पैमाने पर की गई तैनाती से जिला प्रशासन ने उनके दौरे को कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बताया है.

अखिलेश यादव के रामपुर दौरे को लेकर रामपुर प्रशासन अलर्ट.

अखिलेश यादव ने शनिवार को किया था ऐलान, 9 सितंबर को जाएंगे रामपुर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वह 9 सितंबर सोमवार को रामपुर पहुंचेंगे, वहां आजम खां और उनके साथ के लोगों से मुलाकात कर सरकार की ओर से किए जा रहे हो उत्पीड़न की जानकारी लेंगे.

पढ़ें- मोदी सरकार के 100 दिन कांग्रेस के 60 सालों से ज्यादा महत्वपूर्ण: वसीम रिजवी

अखिलेश यादव के रामपुर दौरे का ऐलान होने के साथ ही समाजवादी पार्टी में भी रामपुर पहुंचने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से अपील की जा रही है, ऐसे में जिला प्रशासन रामपुर हरकत में आया है. प्रशासन के अधिकारियों ने अखिलेश यादव के दौरे को गलत समय पर क्या जाने वाला आयोजन बता कर डालने की पेशकश की है.

रामपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती
अधिकारियों का कहना है कि मोहर्रम और गणेश प्रतिमा विसर्जन की वजह से पुलिस बल की बड़े पैमाने पर तैनाती की जा चुकी है. धार्मिक और संवेदनशील मामला होने की वजह से इस अवधि में किसी राजनेता के दौरे को व्यवस्थित कर पाना मुश्किल भरा है. ऐसे में अखिलेश यादव को खुद अपना कार्यक्रम टाल देना चाहिए. रामपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि अगर कई जिलों के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच जाएंगे तो शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हालांकि सोमवार के कार्यक्रम को लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई दी, लेकिन पार्टी के नेताओं ने बताया अखिलेश यादव का कार्यक्रम तय है, वह रामपुर पहुंचेंगे. जहां वह रात्रि विश्राम भी करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही ज्यादती की जानकारी भी लेंगे. फिलहाल कार्यक्रम टालने जैसी कोई स्थिति नहीं है.

Intro:लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रामपुर दौरे पर मुहर्रम और गणेश पूजा आयोजनों का ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है. सोमवार को उनके रामपुर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से रोक लगाए जाने के संकेत मिल रहे हैं .मोहर्रम और गणेश पूजा आयोजनों में पुलिस बल की बड़े पैमाने पर की गई तैनाती से जिला प्रशासन ने उनके दौरे को कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बताया है.


Body:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को ऐलान किया कि वह 9 सितंबर सोमवार को रामपुर पहुंचेंगे वहां मोहम्मद आजम खान और उनके साथ के लोगों से मुलाकात कर सरकार की ओर से किए जा रहे हो उत्पीड़न की जानकारी लेंगे ।अखिलेश यादव के रामपुर दौरे का ऐलान होने के साथ ही समाजवादी पार्टी में भी रामपुर पहुंचने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से अपील की जा रही है ऐसे में जिला प्रशासन रामपुर हरकत में आया है प्रशासन के अधिकारियों ने अखिलेश यादव के दौरे को गलत समय पर क्या जाने वाला आयोजन बता कर डालने की पेशकश की है अधिकारियों का कहना है कि मोहर्रम और गणेश प्रतिमा विसर्जन जूतों की वजह से प्रशासन और पुलिस बल की बड़े पैमाने पर की जा चुकी है धार्मिक और संवेदनशील मामला होने की वजह से इस अवधि में किसी राजनेता के दौरे को व्यवस्थित कर पाना मुश्किल भरा है ऐसे में अखिलेश यादव को खुद अपना कार्यक्रम टाल देना चाहिए। रामपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि अगर कई जिलों के कार्यकर्ता रामपुर पहुंच जाएंगे तो शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हालांकि सोमवार के कार्यक्रम को लेकर कोई हलचल नहीं दिखाई दी लेकिन पार्टी के नेताओं ने बताया अखिलेश यादव का कार्यक्रम तय है वह रामपुर पहुंचेंगे वहां रात्रि विश्राम भी करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही ज्यादतियों की जानकारी भी लेंगे। फिलहाल कार्यक्रम टालने जैसी कोई स्थिति नहीं है।

पीटीसी अखिलेश तिवारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.