लखनऊ: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया शनिवार को लखनऊ पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी की सरकारों की जमकर सराहना की. मोदी सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनाईं, तो वहीं विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी भूमिका अदा करना नहीं आता, विपक्ष केवल आलोचना करने में ही व्यस्त है. विपक्ष को न तो अपने संगठन की चिंता है और न ही प्रदेश के विकास की.
बीजेपी सरकार में प्रदेश का हो रहा है विकास
पीएम मोदी का व्यक्तित्व, सीएम योगी की ईमानदारी मिलकर प्रदेश का तेजी से विकास कर रहे हैं. वहीं आने वाले 30 से 40 वर्षों तक बीजेपी का कोई विकल्प नहीं दिख रहा है. विपक्ष को चाहिए कि वो प्रदेश और देश के विकास को लेकर सवाल खड़े करे, ताकि प्रदेश की सरकार भी उस पर काम करे.
छह माह में 11 करोड़ लोगों ने ली बीजेपी की सदस्यता
इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद हम लोग महज छह माह में 11 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर खड़े हुए हैं. भविष्य में 17 से 20 करोड़ सदस्य भारतीय जनता पार्टी के होंगे.
मोदी सरकार की 100 दिन की उपलब्धि है ऐतिहासिक
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पर रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि मोदी सरकार की 100 दिन की जो उपलब्धि है, वह इतिहास में किसी भी सरकार की नहीं रही है. आमतौर पर जो सरकार दोबारा चुनकर आती है, वह 100 दिनों तक अपने स्वागत में लगी रहती है, लेकिन मोदी सरकार दोबारा आने के पहले दिन से ही जो जो काम किए वह अपने आप मे ऐतिहासिक हैं. चाहे वो कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का मामला हो, तीन तलाक समाप्त किए जाने का फैसला हो या फिर चंद्रयान-2 का विषय.
मैं मानता हूं मोदी जी दुनिया की बड़ी शक्तियों में से एक हैं. मोदी जी की शक्तियों को देखते हुए ही देश की जनता को उन पर भरोसा है. हिंदुस्तान की जनता काफी समझदार है. विपक्ष को यह समझना चाहिए कि वह जो भी करता है, जनता सब समझती है. नासा में भी 30% हिंदुस्तानी दिमाग काम कर रहा है. चंद्रयान पर जो परीक्षण नासा करना चाह रहा है वह भारत का इसरो कर रहा है.