लखनऊ: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने चुनाव बाद समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को एनडीए के साथ आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आ रही है. नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के हित के लिए उनका ऐसा सोचना है और सलाह भी है कि सपा व बसपा जैसे दोनों दल एनडीए के साथ आएं.
और क्या बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले -
- नरेंद्र मोदी सरकार ने दलितों व समाज के अन्य वर्गों के लिए बहुत काम किया है.
- नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
- उनका ऐसा मानना है कि एनडीए अपने बलबूते यूपी में 73 और देशभर में 280 से अधिक सीटें जीत रहा है.
- उन्होंने सलाह दी है कि चुनाव के बाद मायावती और समाजवादी पार्टी एनडीए के साथ आए.
- बीजेपी ने उनका 3 बार साथ दिया लेकिन पता नहीं कौन सा ऐसा झगड़ा है कि वह नाराज हो गईं.
- उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने भी संसद में नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की बात कही है.