लखनऊः राजधानी में बाबरी मस्जिद विवादित मामले में आज चौथे दिन भी सुनवाई लगातार जारी है. इस मामले में 4 जून को विजय बहादुर जो मथुरा के रहने वाले हैं, उनका बयान दर्ज हुआ था. 5 तारीख को गांधी यादव जो इस मामले में आरोपी हैं, उनका बयान दर्ज हुआ था. 6 तारीख को प्रकाश शर्मा जो कानपुर के रहने वाले हैं, उनका बयान दर्ज हुआ था.
आज डॉ. रामविलास वेदांती का बयान दर्ज होना है जो अयोध्या के रहने वाले हैं. इसी कड़ी में बताते चलें कि इस पूरे प्रकरण में कुल 49 आरोपी थे. इसमें से 17 लोगों की मौत हो गई है. अभी कुल 32 लोग बचे हैं, जिनका बारी बारी से बयान दर्ज होना है.
एक दिन में केवल एक आरोपी ही कोर्ट परिसर के अंदर आकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बयान दर्ज करा सकता है. अभी बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती सहित कई और आरोपियों के बयान दर्ज होने बाकी हैं. इन सभी का एक-एक कर बायन दर्ज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बाबरी नहीं मंदिर का टूटा था ढांचा, फांसी भी स्वीकार: राम विलास वेदांती