ETV Bharat / state

राम-राम बैंक सिटी बस स्टैंड का हो रहा कायाकल्प - लखनऊ में राम राम बैंक सिटी बस स्टैंड

राजधानी लखनऊ में 100 इलेक्ट्रिकल बसें चलाई जाएंगी. इससे यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलेगा और वातावरण भी प्रदूषण मुक्त रहेगा. इन बसों के चार्जिंग के लिए राम-राम बैंक चौराहा स्थिति सिटी बस स्टैंड का का चयन हुआ है. इस वजह से इसका कायाकल्प किया जा रहा है.

सिटी बस स्टैंड पर बनेगा बस चार्जर प्वॉइंट.
सिटी बस स्टैंड पर बनेगा बस चार्जर प्वॉइंट.
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 7:06 PM IST

लखनऊ: चौमुखी विकास और प्रदूषण रहित वातावरण बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रिकल बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही राजधानी में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिकल बसों का संचालन होगा. अभी वर्तमान समय में 40 इलेक्ट्रिकल बसें राजधानी में चल रही हैं. जल्द ही पूरे शहर में बसों की संख्या 100 हो जाएगी. इनकी चार्जिंग के लिए शहर में चार चार्जिंग प्वॉइंट की व्यवस्था की गई है.

सिटी बस स्टैंड पर बनेगा बस चार्जर प्वॉइंट.

एक बार में 8 बसें होंगी चार्ज
राम-राम बैंक सिटी बस चौराहा भी चार्जिंग प्वॉइंट के अंतर्गत है. यहां पर 500 किलो वाट का इलेक्ट्रिकल चार्जर लगेगा. इससे एक बार में करीब 8 बसें चार्ज हो सकेंगी. राम-राम बैंक चौराहे पर स्थित यह सिटी बस स्टैंड बीते कई सालों से खंडहर के रूप में पड़ा है और इसका कोई उपयोग अब तक नहीं किया जा रहा था.

प्रदेश सरकार के प्रयास से परिवहन विभाग ने इसमें कायाकल्प का काम शुरू किया है. कायाकल्प के कार्यों में इसे सुदृढ़ और सुंदर बनाने की योजना है. चारों तरफ से इसकी बाउंड्री, अतिक्रमण से मुक्त कराना, अच्छा ऑफिस, पैसेंजर्स के बैठने के लिए समुचित स्थान, खानपान के लिए कैन्टीन की व्यवस्था के साथ ही स्वच्छ जलापूर्ति के लिए टंकी और नल की व्यवस्था कराना आदि कार्य कराए जा रहे हैं.

यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं
इस बस स्टैंड पर बीते एक महीने से यही कार्य चल रहा है. मार्च तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. यह पूरी जानकारी एआरएम सिटी बस गोमती नगर विनोद कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल बसों के संचालन से शहर प्रदूषण से मुक्त होगा. साथ ही पैसेंजर्स को अच्छी सुविधाएं मिल पाएंगी. प्रदेश सरकार का यह प्रयास और सीएम योगी का निर्देश सर्वमान्य है.

लखनऊ: चौमुखी विकास और प्रदूषण रहित वातावरण बनाए रखने के लिए इलेक्ट्रिकल बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही राजधानी में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिकल बसों का संचालन होगा. अभी वर्तमान समय में 40 इलेक्ट्रिकल बसें राजधानी में चल रही हैं. जल्द ही पूरे शहर में बसों की संख्या 100 हो जाएगी. इनकी चार्जिंग के लिए शहर में चार चार्जिंग प्वॉइंट की व्यवस्था की गई है.

सिटी बस स्टैंड पर बनेगा बस चार्जर प्वॉइंट.

एक बार में 8 बसें होंगी चार्ज
राम-राम बैंक सिटी बस चौराहा भी चार्जिंग प्वॉइंट के अंतर्गत है. यहां पर 500 किलो वाट का इलेक्ट्रिकल चार्जर लगेगा. इससे एक बार में करीब 8 बसें चार्ज हो सकेंगी. राम-राम बैंक चौराहे पर स्थित यह सिटी बस स्टैंड बीते कई सालों से खंडहर के रूप में पड़ा है और इसका कोई उपयोग अब तक नहीं किया जा रहा था.

प्रदेश सरकार के प्रयास से परिवहन विभाग ने इसमें कायाकल्प का काम शुरू किया है. कायाकल्प के कार्यों में इसे सुदृढ़ और सुंदर बनाने की योजना है. चारों तरफ से इसकी बाउंड्री, अतिक्रमण से मुक्त कराना, अच्छा ऑफिस, पैसेंजर्स के बैठने के लिए समुचित स्थान, खानपान के लिए कैन्टीन की व्यवस्था के साथ ही स्वच्छ जलापूर्ति के लिए टंकी और नल की व्यवस्था कराना आदि कार्य कराए जा रहे हैं.

यात्रियों को मिलेंगी सभी सुविधाएं
इस बस स्टैंड पर बीते एक महीने से यही कार्य चल रहा है. मार्च तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. यह पूरी जानकारी एआरएम सिटी बस गोमती नगर विनोद कुमार ने दी है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिकल बसों के संचालन से शहर प्रदूषण से मुक्त होगा. साथ ही पैसेंजर्स को अच्छी सुविधाएं मिल पाएंगी. प्रदेश सरकार का यह प्रयास और सीएम योगी का निर्देश सर्वमान्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.