लखनऊ : विधानसभा में बजट पेश करते समय मूर्छित हुए सपा विधायक का हालचाल लेने राज्यपाल राम नाईक ट्रामा सेंटर पहुंचे. ट्रामा सेंटर पहुंचकर राज्यपाल ने विधायक सुभाष पासी और उनकी पत्नी से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा. राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से घर भेज दिया जाएगा.
दरअसल, आज विधानसभा में यूपी राज्यपाल राम नाईक बजट पेश कर रहे थे. बजट पेश करते समय विपक्षी पार्टियां लगातार नारेबाजी के साथ हुड़दंग मचा रहीं थीं. नारेबाजी करते समय विपक्षी पार्टी सपा विधायक सुभाष पासी गश खाकर फर्श पर गिर गए थे. उनको आनन-फानन में सिविल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उनको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था.
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उनकी स्थिति की जानकारी की खबर उन्हें शाम 5:00 बजे लगी है. अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र की मर्यादा के अंतर्गत वह बजट पेश कर रहे थे, लेकिन नारेबाजी के दौरान सुभाष पासी की हालत खराब हो गई. उन्होंने बताया कि उन्होंने केजीएमयू प्रशासन से बातचीत की है और उनका अच्छा इलाज किया जा रहा है. वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने घर को प्रस्थान करेंगे.
राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने सुभाष पासी और उनकी पत्नी से बात करते हुए हाल-चाल की जानकारी ली है. राम नाईक ने कहा कि ऐसा उनके भाषण के कारण हुआ है, लेकिन वह प्रजातंत्र की मर्यादा का पालन कर रहे थे.