ETV Bharat / state

यूपी के अगले सीएम होंगे अखिलेश यादवः रामगोविंद चौधरी - यूपी बजट 2021-22

उत्तर प्रदेश में विधानसभा में गुरुवार को बजट भाषण पर चर्चा शुरू हुई. बजट पर चर्चा में शामिल हो रहे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जनता ने इस सरकार को बनाया. अब वह ठगी महसूस कर रही है. किसान, नौजवान, बेरोजगार सब परेशान हैं. वे इस सरकार को बदलने के लिए तैयार बैठे हैं. जल्द ही हम सत्ता में आएंगे. यूपी के अगले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे.

रामगोविंद चौधरी.
रामगोविंद चौधरी.
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:40 PM IST

लखनऊः रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री ने पेपरलेस ही बजट नहीं पेश किया, बल्कि यह बजट नौकरी लेस, रोजगार लेस भी है. इस बजट में किसान, बेरोजगार और युवाओं को देने के लिए कुछ भी नहीं है. चौधरी ने कहा कि इस सरकार का बजट का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर आपके पास पैसे नहीं होंगे तो विकास का कार्य कैसे होगा. सड़क का निर्माण, अस्पताल का निर्माण, शिक्षा व्यवस्था को सरकार कैसे सुदृढ़ करेंगे. ऋण बढ़ रहा है, यह बजट अंधकार में डूबने जा रहा है.

सरकार केवल ढिंढोरा पीट रही

नेता प्रतिपक्ष ने कहा जनता का विकास नहीं हो रहा है. सब लोग परेशान हैं. चौधरी ने मानस की चौपाई सुनाते हुए कहा यह सरकार ढिंढोरा पिटती है. देखने वाले देखते हैं कि बहुत कुछ मिल रहा है. पाने वाले कुछ नहीं पाते. उन्होंने कहा कि भगवान राम की घण्टी बजाकर आरती करने और चंदा मांगने से नहीं होगा, भगवान राम का गुण अपनाना होगा.

महंगाई पर सरकार को घेरा

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बढ़ती महंगाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा खाद्य पदार्थों में भारी महंगाई देखने को मिल रही है. तेल, दालें, चीनी, सब महंगा हो गया है. यह सरकार गांव को और गरीब बना रही है. किसान मारे जा रहे हैं. कॉरपोरेट घरानों पर कभी बिजली का छापा पड़ा क्या. छापा इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि कॉरपोरेट घराने को और अधिक मालदार बनाना है. गरीब को और गरीब बनाने की इस सरकार की योजना है.

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पिछले चार सालों में सरकार ने कोई भी बिजली की यूनिट नहीं लगवाई है. अखिलेश यादव सरकार में बिजली की यूनिट लगवाई गई है. प्रदेश में पूर्व से जो व्यवस्था थी, उसी के तहत बिजली दी जा रही है. यह सरकार केवल ढिंढोरा पिटती है कि इसने व्यवस्था ठीक कर दी है.

भाजपा सरकार में किसान बेहाल

सरकार धान खरीद को लेकर छाती पीट रही है. सच इसके उलट है. किसान क्रय केंद्रों का चक्कर काटते रहे. उनका धान नहीं खरीदा गया. केवल उन लोगों का कुछ धान खरीदा गया जो लोग दबंग हैं. गन्ना के मूल्य में एक रुपये भी इस सरकार ने बढ़ोतरी नहीं की है. एक रिपोर्ट के अनुसार गन्ना की लागत मूल्य 297 रुपये प्रति क्विंटल आ रही है. सरकार को कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल करना चाहिए. सरकार कहती है कि गन्ने का भुगतान पिछली सरकार से अधिक कर दिया है. अधिक पैदावार हुई तो अधिक पैसा देना ही पड़ेगा. सरकार यह क्यों नहीं कहती कि शतप्रतिशत भुगतान कर दिया गया है. किसान की आय दोगुना करने की सरकार की घोषणा का क्या हुआ. ऐसे बढ़ेगी आय. देश में 45 वर्षों में इस समय सबसे अधिक बेरोजगारी है.

गोशाला के नाम पर लूट

रामगोविंद चौधरी गो आश्रय स्थलों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गोशाला इसलिए चलाते हैं कि उनकी कमाई हो. गाय के नाम पर लूट मची है. बाराबंकी समेत कई जिलों में गोवंश मरी हैं. चौधरी ने कहा कि सरकार की गोशाला और साधु संतों की गोशाला की गाय में बहुत अंतर है. सरकारी गोशालाओं में गोवंशों के लिए खाने के लिए मर रही हैं. सेवक को मानदेय नहीं मिल रहा है. बहुत खराब स्थिति है.

समाजवादी में विद्वानों की कमी नहीं

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल की उस बात का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने इशारों में कहा था कि समाजवादी पार्टी को शिक्षा से लेना देना नहीं है. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में और समाजवादी विचारधारा में बड़े-बड़े विद्वान रहे हैं और हैं. डॉक्टर लोहिया हों चाहे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर. मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव खुद शिक्षक रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव उच्च शिक्षा ग्रहण करके राजनीति में आए हैं.

अंकड़िए मत वहां हम जरूर आएंगे

शेर पढ़ते हुए रामगोविंद चौधरी ने कहा कि रास्ते मुश्किल हैं पर मंजिल जरूर पाएंगे. ये है जो किश्मत अंकड़ कर बैठी है. उसे भी हराएंगे. सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अंकड़िए मत. जनता सत्ता पक्ष से आजिज आ चुकी है. वह सत्ता बदलने को तैयार बैठी है. इसलिए अंकड़िए मत वहां हम जरूर आएंगे.

बसपा ने भी विरोध किया

वहीं बसपा नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा कि यह सरकार भारी भरकम बजट लाती है. बजट का दायरा साल दर साल बढ़ता गया, लेकिन जब खर्च देखा जाता है तो नहीं दिखाई देता. यह सरकार राज्य की जनता को बजट के नाम पर धोखा देने का काम किया है. इस सरकार में कोई भी खुशहाल नहीं है.

लखनऊः रामगोविंद चौधरी ने कहा कि वित्त मंत्री ने पेपरलेस ही बजट नहीं पेश किया, बल्कि यह बजट नौकरी लेस, रोजगार लेस भी है. इस बजट में किसान, बेरोजगार और युवाओं को देने के लिए कुछ भी नहीं है. चौधरी ने कहा कि इस सरकार का बजट का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर आपके पास पैसे नहीं होंगे तो विकास का कार्य कैसे होगा. सड़क का निर्माण, अस्पताल का निर्माण, शिक्षा व्यवस्था को सरकार कैसे सुदृढ़ करेंगे. ऋण बढ़ रहा है, यह बजट अंधकार में डूबने जा रहा है.

सरकार केवल ढिंढोरा पीट रही

नेता प्रतिपक्ष ने कहा जनता का विकास नहीं हो रहा है. सब लोग परेशान हैं. चौधरी ने मानस की चौपाई सुनाते हुए कहा यह सरकार ढिंढोरा पिटती है. देखने वाले देखते हैं कि बहुत कुछ मिल रहा है. पाने वाले कुछ नहीं पाते. उन्होंने कहा कि भगवान राम की घण्टी बजाकर आरती करने और चंदा मांगने से नहीं होगा, भगवान राम का गुण अपनाना होगा.

महंगाई पर सरकार को घेरा

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बढ़ती महंगाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा खाद्य पदार्थों में भारी महंगाई देखने को मिल रही है. तेल, दालें, चीनी, सब महंगा हो गया है. यह सरकार गांव को और गरीब बना रही है. किसान मारे जा रहे हैं. कॉरपोरेट घरानों पर कभी बिजली का छापा पड़ा क्या. छापा इसलिए नहीं पड़ा क्योंकि कॉरपोरेट घराने को और अधिक मालदार बनाना है. गरीब को और गरीब बनाने की इस सरकार की योजना है.

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पिछले चार सालों में सरकार ने कोई भी बिजली की यूनिट नहीं लगवाई है. अखिलेश यादव सरकार में बिजली की यूनिट लगवाई गई है. प्रदेश में पूर्व से जो व्यवस्था थी, उसी के तहत बिजली दी जा रही है. यह सरकार केवल ढिंढोरा पिटती है कि इसने व्यवस्था ठीक कर दी है.

भाजपा सरकार में किसान बेहाल

सरकार धान खरीद को लेकर छाती पीट रही है. सच इसके उलट है. किसान क्रय केंद्रों का चक्कर काटते रहे. उनका धान नहीं खरीदा गया. केवल उन लोगों का कुछ धान खरीदा गया जो लोग दबंग हैं. गन्ना के मूल्य में एक रुपये भी इस सरकार ने बढ़ोतरी नहीं की है. एक रिपोर्ट के अनुसार गन्ना की लागत मूल्य 297 रुपये प्रति क्विंटल आ रही है. सरकार को कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल करना चाहिए. सरकार कहती है कि गन्ने का भुगतान पिछली सरकार से अधिक कर दिया है. अधिक पैदावार हुई तो अधिक पैसा देना ही पड़ेगा. सरकार यह क्यों नहीं कहती कि शतप्रतिशत भुगतान कर दिया गया है. किसान की आय दोगुना करने की सरकार की घोषणा का क्या हुआ. ऐसे बढ़ेगी आय. देश में 45 वर्षों में इस समय सबसे अधिक बेरोजगारी है.

गोशाला के नाम पर लूट

रामगोविंद चौधरी गो आश्रय स्थलों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गोशाला इसलिए चलाते हैं कि उनकी कमाई हो. गाय के नाम पर लूट मची है. बाराबंकी समेत कई जिलों में गोवंश मरी हैं. चौधरी ने कहा कि सरकार की गोशाला और साधु संतों की गोशाला की गाय में बहुत अंतर है. सरकारी गोशालाओं में गोवंशों के लिए खाने के लिए मर रही हैं. सेवक को मानदेय नहीं मिल रहा है. बहुत खराब स्थिति है.

समाजवादी में विद्वानों की कमी नहीं

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल की उस बात का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने इशारों में कहा था कि समाजवादी पार्टी को शिक्षा से लेना देना नहीं है. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी में और समाजवादी विचारधारा में बड़े-बड़े विद्वान रहे हैं और हैं. डॉक्टर लोहिया हों चाहे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर. मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव खुद शिक्षक रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव उच्च शिक्षा ग्रहण करके राजनीति में आए हैं.

अंकड़िए मत वहां हम जरूर आएंगे

शेर पढ़ते हुए रामगोविंद चौधरी ने कहा कि रास्ते मुश्किल हैं पर मंजिल जरूर पाएंगे. ये है जो किश्मत अंकड़ कर बैठी है. उसे भी हराएंगे. सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अंकड़िए मत. जनता सत्ता पक्ष से आजिज आ चुकी है. वह सत्ता बदलने को तैयार बैठी है. इसलिए अंकड़िए मत वहां हम जरूर आएंगे.

बसपा ने भी विरोध किया

वहीं बसपा नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा कि यह सरकार भारी भरकम बजट लाती है. बजट का दायरा साल दर साल बढ़ता गया, लेकिन जब खर्च देखा जाता है तो नहीं दिखाई देता. यह सरकार राज्य की जनता को बजट के नाम पर धोखा देने का काम किया है. इस सरकार में कोई भी खुशहाल नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.