ETV Bharat / state

भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों का निगेटिव होना जरूरी, जानिए क्यों - राखी न्यूज

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के पर्व पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. यूपी के जिला जेलों में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी (Rakhi) बांधी और बुरे कामों से तौबा करने का वचन लिया.

रक्षाबंधन 2021.
रक्षाबंधन 2021.
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 9:38 PM IST

लखनऊः रक्षाबंधन, वो पर्व जिस पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वादा उनसे लेती हैं. वहीं भाई अपनी बहन को हर खतरे से महफूज रखने की कसम भी खाता है. एक तरफ जहां आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यूपी के जिला जेलों में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी (Rakhi) बांधी और बुरे कामों से तौबा करने का वचन लिया. DG जेल की मानें तो यूपी की जेलों में बंद सवा लाख बंदी निरुद्ध हैं. रक्षाबंधन के त्योहार पर करीब हजारों की संख्या में बहनें जेल में अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधीं. परिजनों से 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर की रिपोर्ट लाने पर जेल में बंद बंदियों से मिलाई कराई गई.

मेरठः कोरोना काल में सरकार ने जेल में बंद बंदियों को कोरोना वायरस से महफूज रखने के लिए मिलाई पर रोक लगा दी थी, जिसे सरकार के आदेशों के बाद अब खोल दिया गया है. इसके बाद आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बहनें जेल में बंद भाइयों से मिलने के लिए पहुंची. इस दौरान जेल प्रशासन ने जेल में बंद बंदियों को कोरोना से महफूज रखने के लिए बाकायदा परिजनों से 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर की रिपोर्ट लाने को कहा है. मेरठ जिले में इस दौरान जेल में बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहनों ने जेल प्रशासन के द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की. साथ ही साथ इस दौरान कुछ बहनें ऐसी भी दिखाई दीं, जिन्होंने इस त्योहार पर अपने भाई से बुरे काम छोड़ने का वादा लेने की बात कहीं.

हिन्दू-मुस्लिम की एकता.
हिन्दू-मुस्लिम की एकता.

मुस्लिम बहनों ने हिन्दू भाइयों को बांधी राखी

मेरठ में दो सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने हिंदू समुदाय के भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध. वहीं इस मौके पर हिंदू भाइयों ने भी सभी मुस्लिम बहनों की रक्षा की बात कही और उपहार भी भेंट किए. इस मौके पर सभी ने वृक्षों को गोद लेने का संकल्प लेते हुए सालभर देखभाल का भी संकल्प लिया.

महिलाओं ने वरिष्ठ नेता विनीत कुमार शारदा को बांधी राखी.
महिलाओं ने वरिष्ठ नेता विनीत कुमार शारदा को बांधी राखी.

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनीत कुमार शारदा को राखी बांधने के लिए महिलाएं उनके आवास पर पहुंचीं. इस मौके पर सभी ने भाजपा नेता को राखी बांधी तो वहीं भाजपा नेता ने सभी का आभार जताया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने बहनों से अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि, वो सभी भाजपा नेतृत्व से मांग करती हैं कि उनके भाई पर पार्टी भरोसा जताए और उन्हें आगामी विधानसभा में पार्टी मेरठ से प्रत्याशी घोषित करें.

फर्रुखाबादः जिले में जिला कारागार और सेन्ट्रल जेल में भी सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए. भाइयों के हाथ में राखी बांधने को सुबह से ही बहनों का आना शुरू हो गया. बहनों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए जेल प्रशासन ने तीन पाली में मिलाई पर्ची की व्यवस्था की. फर्रुखाबाद में कोरोन संक्रमण के चलते रक्षाबंधन पर जेल प्रशासन द्वारा विशेष एहतियात बरता जा रहा है. इस बार जेल में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों को राखी बांधने की अनुमति तो दे दी गई है, लेकिन जेल में प्रवेश से पहले उन्हें कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट दिखानी पढ़ रही है.

बुरा काम न करने का लिया वचन.
बुरा काम न करने का लिया वचन.

रामपुरः जिला जेल में कुछ दिन पहले ही बंदियों से कोविड-19 के नियमों को प्राथमिकता देते हुए सरकारी फरमान के बाद मुलाकात कराए जाने को ले कर जेल के दरवाजे खोल दिए गए हैं. 16 महीने से जो लोग अपनों की सूरत देखने के लिए तरस रहे थे. वह अब मुलाकाती के रूप में जेल के अंदर पहुंचना शुरू हो गए हैं. जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य के मुताबिक मुलाकातें अभी रिसेंटली खुली हैं जो लंबे समय से बंद थी. रक्षाबंधन का समय है, जिसको लेकर दो-तीन दिन से व्यवस्थाएं की गई थी. जेल के बाहर मुलाकात पर आने वाले लोगों के लिए जहां पानी और धूप आदि से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. वही पर्याप्त संख्या में जेल कर्मियों और पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से इस कार्य के लिए लगाया गया है.

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प.
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प.

प्रतापगढ़ः रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बहन अपने भाइयों के घर पहुंच उनकी कलाई पर राखी बांध रही हैं. उनके सुख और समृद्धि की कामना कर रही हैं. इसी बीच प्रतापगढ़ में सैकड़ों बहनों ने सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ पीपल के वृक्ष पर रक्षा बांध कर पर्यावरण सुरक्षा और प्रकृति को बढ़ावा देने का बड़ा संदेश दिया है. अब बहनों की यह पहल प्रतापगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ. इस दौरान पर्यावरण सेना के ग्रीन मैन अजय क्रांतिकारी, सांसद संगम लाल गुप्ता, स्वास्थ्य महकमे में कार्यरत सैकड़ों आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं.

राखी बांधती बहनें.
राखी बांधती बहनें.

कानपुरः कारागार के अधिकारियों ने रक्षाबंधन के त्योहार को समाज सुधार के पर्व के रूप में मनाया. साथ ही जेल में कैद भाइयो को राखी बांधने बहनें आईं. बहनों को ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई कि इससे अभिभूत होकर बहनों ने अपने कैदी भाइयों से वचन लिया कि अब भविष्य में कोई बुरा काम नहीं करेंगे. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला कारागार में सरकारी गाइडलाइंस का पूरा पालन किया गया.

आगराः केंद्रीय कारागार और जिला जेल में मुलाकात के लिए प्रशासन की ओर से गाइडलाइन रखी गई है. परिजनों के पास कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए. तभी परिजनों की मुलाकात जेल में बन्द कैदियों से होगी. केंद्रीय कारागार में 70 बंदियों की कलाई पर बहनों ने राखी बांधी और 37 बंदियों की बहनों के पास कोरोना की जांच रिपोर्ट न होने के कारण मायूस होकर लौटी, लेकिन उनका सामान रखकर उनके भाइयों तक पहुंचा दिया गया. जिला जेल आगरा में 3000 कैदियों की संख्या है. जिसमें से 1200 कैदियों की कलाई पर बहनें रखी बांध पाईं.

नदी को पार कर आईं बहनें.
नदी को पार कर आईं बहनें.

कुशीनगर: तहसील खड्डा इलाके से बहने वाली नारायणी नदी के पानी ने रेता क्षेत्र के गांवों को घेर रखा है. नारायणी के प्रकोप के कारण कुशीनगर से रेता में बसे दर्जनों गांवों का संपर्क पहले ही कट चुका हैं. इन गांवों के लिए अब एकमात्र रास्ता बिहार प्रान्त के सिरसिया गांव से होकर आने का मार्ग बचा है. वह मार्ग भी बाढ़ के पानी की वजह से कई जगह कट गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इस कारण इस बार गांव में आने जाने के लिए मुश्किल हो रही है. इस परिस्थिति को देखकर लग रहा था कि, इस क्षेत्र के मरचहवा, बसंतपुर, शिवपुर, नारायणपुर,हरिहरपुर, सलिकपुर, विंध्याचलपुर गांव के कई भाइयों की कलाई सूनी रह जाएगी, लेकिन बहनों ने इस ऐसा नहीं होने किया. बहनों ने न सिर्फ नदी पार की बल्कि भाइयों की कलाई पर राखी बांध लंबी उम्र की दुआएं भी की.

महिला पुलिसकर्मियों ने बांधी राखी.
महिला पुलिसकर्मियों ने बांधी राखी.

हाथरसः भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर हाथरस नगर पालिका के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपनी बेटियों रिद्धि और सिद्धि के साथ मातृछाया केंद्र पहुंचकर, वहां मौजूद बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. दोनों बच्चियों ने वहां मौजूद बच्चों का तिलक कर राखी बांधी. उन्हें मिठाई खिलाई. साथ ही गिफ्ट भी दिए. त्योहार का माहौल होने पर सभी खुश नजर आए. आशीष शर्मा ने कहा कि मातृछाया हाथरस की सेवा, समर्पण का उत्कर्ष केंद्र है. मातृछाया केंद्र के इंचार्ज कल्याण सिंह ने बताया कि मातृछाया में 73 बच्चे मौजूदा समय में है, जो असम, मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से हैं. उन्होंने बताया कि बिना माता-पिता या दोनों में से एक हो या दोनों हैं तो उनके पास शिक्षा और भोजन की व्यवस्था न हो ऐसे बच्चे यहां रहते हैं.

मातृछाया केंद्र हाथरस.
मातृछाया केंद्र हाथरस.

वाराणसीः पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में एक अनोखा रक्षाबंधन देखने को मिला. भाई और बहन का यह प्यारा नाता आज समाज में अलग ही संदेश देता नजर आया. जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी चौकी पर किन्नर समाज ने पुलिस वालों के हाथों में राखी बांधकर एक बहन का फर्ज अदा किया. चौकी पर सभी दारोगा और सिपाही की सूनी कलाई में रक्षा बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की.

किन्नरों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी.
किन्नरों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी.

गोंडाः अनाथ और लावारिश बच्चों के लिए संचालित बाल देखरेख संस्थान का रक्षाबंधन के अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट सूरज पटेल ने निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की सुख-सुविधाओं का जायजा लिया. साथी बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्हें गिफ्ट के साथ मिठाई, चाकलेट दिया. उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अनाथ बच्चों से बंधवाई राखी.
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अनाथ बच्चों से बंधवाई राखी.

बस्तीः सड़क यातायात नियमों के पालन को लेकर बस्ती पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में लोगों को किया जागरूक. पुलिस ने रक्षा बंधन के इस त्योहार को इस बार बिल्कुल अलग और एक नये अंदाज में मनाया. जनपद में पुलिस ने कोतवाली और पुरानी बस्ती थाना, हरैया क्षेत्रों में दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हे महिला सिपाहियों से राखी बांधकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. रक्षा बंधन के त्योहार पर आमतौर पर कड़क मिजाज रहने वाली पुलिस का यह रूप युवा वाहन चालकों को भी खूब भाया. पुलिस ने गांधीनगर बाजार, रोडवेज बड़े वन चौकी क्षेत्रों में दुपहिया वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया.

लखनऊः रक्षाबंधन, वो पर्व जिस पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वादा उनसे लेती हैं. वहीं भाई अपनी बहन को हर खतरे से महफूज रखने की कसम भी खाता है. एक तरफ जहां आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. यूपी के जिला जेलों में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों ने राखी (Rakhi) बांधी और बुरे कामों से तौबा करने का वचन लिया. DG जेल की मानें तो यूपी की जेलों में बंद सवा लाख बंदी निरुद्ध हैं. रक्षाबंधन के त्योहार पर करीब हजारों की संख्या में बहनें जेल में अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांधीं. परिजनों से 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर की रिपोर्ट लाने पर जेल में बंद बंदियों से मिलाई कराई गई.

मेरठः कोरोना काल में सरकार ने जेल में बंद बंदियों को कोरोना वायरस से महफूज रखने के लिए मिलाई पर रोक लगा दी थी, जिसे सरकार के आदेशों के बाद अब खोल दिया गया है. इसके बाद आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए बहनें जेल में बंद भाइयों से मिलने के लिए पहुंची. इस दौरान जेल प्रशासन ने जेल में बंद बंदियों को कोरोना से महफूज रखने के लिए बाकायदा परिजनों से 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर की रिपोर्ट लाने को कहा है. मेरठ जिले में इस दौरान जेल में बंद भाइयों से मिलने पहुंची बहनों ने जेल प्रशासन के द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की. साथ ही साथ इस दौरान कुछ बहनें ऐसी भी दिखाई दीं, जिन्होंने इस त्योहार पर अपने भाई से बुरे काम छोड़ने का वादा लेने की बात कहीं.

हिन्दू-मुस्लिम की एकता.
हिन्दू-मुस्लिम की एकता.

मुस्लिम बहनों ने हिन्दू भाइयों को बांधी राखी

मेरठ में दो सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है. मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने हिंदू समुदाय के भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध. वहीं इस मौके पर हिंदू भाइयों ने भी सभी मुस्लिम बहनों की रक्षा की बात कही और उपहार भी भेंट किए. इस मौके पर सभी ने वृक्षों को गोद लेने का संकल्प लेते हुए सालभर देखभाल का भी संकल्प लिया.

महिलाओं ने वरिष्ठ नेता विनीत कुमार शारदा को बांधी राखी.
महिलाओं ने वरिष्ठ नेता विनीत कुमार शारदा को बांधी राखी.

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनीत कुमार शारदा को राखी बांधने के लिए महिलाएं उनके आवास पर पहुंचीं. इस मौके पर सभी ने भाजपा नेता को राखी बांधी तो वहीं भाजपा नेता ने सभी का आभार जताया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने बहनों से अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि, वो सभी भाजपा नेतृत्व से मांग करती हैं कि उनके भाई पर पार्टी भरोसा जताए और उन्हें आगामी विधानसभा में पार्टी मेरठ से प्रत्याशी घोषित करें.

फर्रुखाबादः जिले में जिला कारागार और सेन्ट्रल जेल में भी सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए. भाइयों के हाथ में राखी बांधने को सुबह से ही बहनों का आना शुरू हो गया. बहनों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए जेल प्रशासन ने तीन पाली में मिलाई पर्ची की व्यवस्था की. फर्रुखाबाद में कोरोन संक्रमण के चलते रक्षाबंधन पर जेल प्रशासन द्वारा विशेष एहतियात बरता जा रहा है. इस बार जेल में बंद भाइयों की कलाई पर बहनों को राखी बांधने की अनुमति तो दे दी गई है, लेकिन जेल में प्रवेश से पहले उन्हें कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट दिखानी पढ़ रही है.

बुरा काम न करने का लिया वचन.
बुरा काम न करने का लिया वचन.

रामपुरः जिला जेल में कुछ दिन पहले ही बंदियों से कोविड-19 के नियमों को प्राथमिकता देते हुए सरकारी फरमान के बाद मुलाकात कराए जाने को ले कर जेल के दरवाजे खोल दिए गए हैं. 16 महीने से जो लोग अपनों की सूरत देखने के लिए तरस रहे थे. वह अब मुलाकाती के रूप में जेल के अंदर पहुंचना शुरू हो गए हैं. जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य के मुताबिक मुलाकातें अभी रिसेंटली खुली हैं जो लंबे समय से बंद थी. रक्षाबंधन का समय है, जिसको लेकर दो-तीन दिन से व्यवस्थाएं की गई थी. जेल के बाहर मुलाकात पर आने वाले लोगों के लिए जहां पानी और धूप आदि से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था की गई है. वही पर्याप्त संख्या में जेल कर्मियों और पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से इस कार्य के लिए लगाया गया है.

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प.
पर्यावरण संरक्षण का संकल्प.

प्रतापगढ़ः रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बहन अपने भाइयों के घर पहुंच उनकी कलाई पर राखी बांध रही हैं. उनके सुख और समृद्धि की कामना कर रही हैं. इसी बीच प्रतापगढ़ में सैकड़ों बहनों ने सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ पीपल के वृक्ष पर रक्षा बांध कर पर्यावरण सुरक्षा और प्रकृति को बढ़ावा देने का बड़ा संदेश दिया है. अब बहनों की यह पहल प्रतापगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ. इस दौरान पर्यावरण सेना के ग्रीन मैन अजय क्रांतिकारी, सांसद संगम लाल गुप्ता, स्वास्थ्य महकमे में कार्यरत सैकड़ों आशा कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं.

राखी बांधती बहनें.
राखी बांधती बहनें.

कानपुरः कारागार के अधिकारियों ने रक्षाबंधन के त्योहार को समाज सुधार के पर्व के रूप में मनाया. साथ ही जेल में कैद भाइयो को राखी बांधने बहनें आईं. बहनों को ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई कि इससे अभिभूत होकर बहनों ने अपने कैदी भाइयों से वचन लिया कि अब भविष्य में कोई बुरा काम नहीं करेंगे. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए जिला कारागार में सरकारी गाइडलाइंस का पूरा पालन किया गया.

आगराः केंद्रीय कारागार और जिला जेल में मुलाकात के लिए प्रशासन की ओर से गाइडलाइन रखी गई है. परिजनों के पास कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए. तभी परिजनों की मुलाकात जेल में बन्द कैदियों से होगी. केंद्रीय कारागार में 70 बंदियों की कलाई पर बहनों ने राखी बांधी और 37 बंदियों की बहनों के पास कोरोना की जांच रिपोर्ट न होने के कारण मायूस होकर लौटी, लेकिन उनका सामान रखकर उनके भाइयों तक पहुंचा दिया गया. जिला जेल आगरा में 3000 कैदियों की संख्या है. जिसमें से 1200 कैदियों की कलाई पर बहनें रखी बांध पाईं.

नदी को पार कर आईं बहनें.
नदी को पार कर आईं बहनें.

कुशीनगर: तहसील खड्डा इलाके से बहने वाली नारायणी नदी के पानी ने रेता क्षेत्र के गांवों को घेर रखा है. नारायणी के प्रकोप के कारण कुशीनगर से रेता में बसे दर्जनों गांवों का संपर्क पहले ही कट चुका हैं. इन गांवों के लिए अब एकमात्र रास्ता बिहार प्रान्त के सिरसिया गांव से होकर आने का मार्ग बचा है. वह मार्ग भी बाढ़ के पानी की वजह से कई जगह कट गया है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. इस कारण इस बार गांव में आने जाने के लिए मुश्किल हो रही है. इस परिस्थिति को देखकर लग रहा था कि, इस क्षेत्र के मरचहवा, बसंतपुर, शिवपुर, नारायणपुर,हरिहरपुर, सलिकपुर, विंध्याचलपुर गांव के कई भाइयों की कलाई सूनी रह जाएगी, लेकिन बहनों ने इस ऐसा नहीं होने किया. बहनों ने न सिर्फ नदी पार की बल्कि भाइयों की कलाई पर राखी बांध लंबी उम्र की दुआएं भी की.

महिला पुलिसकर्मियों ने बांधी राखी.
महिला पुलिसकर्मियों ने बांधी राखी.

हाथरसः भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर हाथरस नगर पालिका के अध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपनी बेटियों रिद्धि और सिद्धि के साथ मातृछाया केंद्र पहुंचकर, वहां मौजूद बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. दोनों बच्चियों ने वहां मौजूद बच्चों का तिलक कर राखी बांधी. उन्हें मिठाई खिलाई. साथ ही गिफ्ट भी दिए. त्योहार का माहौल होने पर सभी खुश नजर आए. आशीष शर्मा ने कहा कि मातृछाया हाथरस की सेवा, समर्पण का उत्कर्ष केंद्र है. मातृछाया केंद्र के इंचार्ज कल्याण सिंह ने बताया कि मातृछाया में 73 बच्चे मौजूदा समय में है, जो असम, मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली से हैं. उन्होंने बताया कि बिना माता-पिता या दोनों में से एक हो या दोनों हैं तो उनके पास शिक्षा और भोजन की व्यवस्था न हो ऐसे बच्चे यहां रहते हैं.

मातृछाया केंद्र हाथरस.
मातृछाया केंद्र हाथरस.

वाराणसीः पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में एक अनोखा रक्षाबंधन देखने को मिला. भाई और बहन का यह प्यारा नाता आज समाज में अलग ही संदेश देता नजर आया. जिले के भेलूपुर थाना अंतर्गत अस्सी चौकी पर किन्नर समाज ने पुलिस वालों के हाथों में राखी बांधकर एक बहन का फर्ज अदा किया. चौकी पर सभी दारोगा और सिपाही की सूनी कलाई में रक्षा बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की.

किन्नरों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी.
किन्नरों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी.

गोंडाः अनाथ और लावारिश बच्चों के लिए संचालित बाल देखरेख संस्थान का रक्षाबंधन के अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट सूरज पटेल ने निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की सुख-सुविधाओं का जायजा लिया. साथी बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्हें गिफ्ट के साथ मिठाई, चाकलेट दिया. उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे.

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अनाथ बच्चों से बंधवाई राखी.
संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अनाथ बच्चों से बंधवाई राखी.

बस्तीः सड़क यातायात नियमों के पालन को लेकर बस्ती पुलिस ने एक अनोखे अंदाज में लोगों को किया जागरूक. पुलिस ने रक्षा बंधन के इस त्योहार को इस बार बिल्कुल अलग और एक नये अंदाज में मनाया. जनपद में पुलिस ने कोतवाली और पुरानी बस्ती थाना, हरैया क्षेत्रों में दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हे महिला सिपाहियों से राखी बांधकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. रक्षा बंधन के त्योहार पर आमतौर पर कड़क मिजाज रहने वाली पुलिस का यह रूप युवा वाहन चालकों को भी खूब भाया. पुलिस ने गांधीनगर बाजार, रोडवेज बड़े वन चौकी क्षेत्रों में दुपहिया वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया.

Last Updated : Aug 22, 2021, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.