ETV Bharat / state

विद्युत निदेशक पद से हटे राकेश कुमार, कटेगी पूरी पेंशन - Rakesh Kumar removed from post

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) पद पर तैनात राकेश कुमार को पद से हटा दिया गया है. वह घोटाले के आरोप में दोषी पाए गए है.

etv bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : May 19, 2022, 10:50 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) पद पर तैनात राकेश कुमार को पद से हटा दिया है. नोएडा के अधीक्षण अभियंता रहते राकेश कुमार ने जमकर घोटाला किया था. घोटाले के आरोप में उन पर जांच बिठाई गई थी और जांच में वह दोषी भी पाए गए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की संस्तुति के बाद यह कार्रवाई की गई है.

वहीं, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल कर रही है. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार के द्वारा अधीक्षण अभियंता नोएडा के पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं को ध्यान में रखकर इनको देय पेंशन में से 100% कटौती का दंड दिया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन ने यह आदेश निर्गत कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ब्रज में अब हर रोज होगी रासलीला, संरक्षित की जाएगी कलाकारों-साहित्यकारों और लेखकों की धरोहर

गौरतलब है कि नोएडा में जब राकेश कुमार अधीक्षण अभियंता थे तो उन्होंने बिना लेनदेन किए कोई काम किया ही नहीं. बड़े-बड़े अपार्टमेंट में तमाम खेल राकेश कुमार ने किए. उन पर पावर कारपोरेशन की तरफ से जांच बिठाई गई थी. जांच में सामने आया कि अधीक्षण अभियंता नोएडा के पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितता के दोषी हैं.

बता दें कि राकेश कुमार 31 मार्च 2021 को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता के पद से 60 साल की आयु में सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद उनको शासन ने निदेशक (तकनीकी) के पद पर तैनात किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) पद पर तैनात राकेश कुमार को पद से हटा दिया है. नोएडा के अधीक्षण अभियंता रहते राकेश कुमार ने जमकर घोटाला किया था. घोटाले के आरोप में उन पर जांच बिठाई गई थी और जांच में वह दोषी भी पाए गए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की संस्तुति के बाद यह कार्रवाई की गई है.

वहीं, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल कर रही है. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार के द्वारा अधीक्षण अभियंता नोएडा के पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं को ध्यान में रखकर इनको देय पेंशन में से 100% कटौती का दंड दिया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन ने यह आदेश निर्गत कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ब्रज में अब हर रोज होगी रासलीला, संरक्षित की जाएगी कलाकारों-साहित्यकारों और लेखकों की धरोहर

गौरतलब है कि नोएडा में जब राकेश कुमार अधीक्षण अभियंता थे तो उन्होंने बिना लेनदेन किए कोई काम किया ही नहीं. बड़े-बड़े अपार्टमेंट में तमाम खेल राकेश कुमार ने किए. उन पर पावर कारपोरेशन की तरफ से जांच बिठाई गई थी. जांच में सामने आया कि अधीक्षण अभियंता नोएडा के पद पर रहते हुए वित्तीय अनियमितता के दोषी हैं.

बता दें कि राकेश कुमार 31 मार्च 2021 को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता के पद से 60 साल की आयु में सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद उनको शासन ने निदेशक (तकनीकी) के पद पर तैनात किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.