ETV Bharat / state

बच्चों का हक मारकर जमीनें खरीद रहे थे मंत्री: संजय सिंह - संजय सिंह ने सतीश द्विवेदी पर लगाया आरोप

आप के यूपी प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बच्चों का हक मारकर मंत्री जमीनें खरीद रहे थे. इसिलए उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.

आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह.
आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह.
author img

By

Published : May 29, 2021, 12:27 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि गरीब बच्चों का हक मारकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी करोड़ों की जमीनें खरीद रहे थे. अब समझ में आया कि आपके बच्चे को स्वेटर, जूता क्यों नहीं मिलता ? किताबें क्यों नहीं मिलती? मिड डे मील में नमक रोटी क्यों मिलती है ? क्योंकि बेसिक शिक्षा मंत्री बच्चों के हक का पैसा डकार रहै हैं. स्कूल की बिल्डिंग भले ही जर्जर हो मंत्री की बिल्डिंग आलीशान है.

भ्रष्टाचार में डूबी है पूरी सरकार
संजय सिंह ने कहा कि फर्जीवाड़ा करके ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पर भाई को असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने वाले बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी पर अब तक कोई कार्रवाई न किया जाना यह बताता है कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. मंत्री को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए. बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ इतने प्रमाण सामने आ चुके हैं कि मुख्यमंत्री को उनका इस्तीफा लेने में अब जरा भी देर नहीं करनी चाहिए.


चुनाव के समय पैर धुलते हैं और हक मांगने पर लाठीचार्ज
संजय सिंह ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री इन सफाईकर्मियों का पैर धुलते हैं, लेकिन सफाईकर्मी के कार से कुचले जाने पर आवाज उठाई तो योगी राज में उन्हें लाठियों से बर्बरतापूर्वक पीटा जाता है. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री समय आने पर बाल्मीकी समाज आपको इस अपमान का जवाब देगा. सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध शराब पीने के कारण सैकड़ों मौत हो चुकी है. हर मामले में जांच बैठ जाती है, लेकिन आज तक दोषियों को कोई सजा नहीं मिली. अलीगढ़ में जहरीली शराब पीकर 12 लोगों की मौत हो गई, उनका जिम्मेदार कौन है?

नाकामी छुपाने के लिए हर जतन कर रही योगी सरकार
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना काल में अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए योगी सरकार हर जतन कर रही है. आपदा को अवसर बनाकर सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह प्रदेश में एस्मा लगा कर विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण में बड़ी गिरावट: यूपी में टेस्टिंग का रिकॉर्ड, दो जिलों में कोई केस नहीं

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि गरीब बच्चों का हक मारकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी करोड़ों की जमीनें खरीद रहे थे. अब समझ में आया कि आपके बच्चे को स्वेटर, जूता क्यों नहीं मिलता ? किताबें क्यों नहीं मिलती? मिड डे मील में नमक रोटी क्यों मिलती है ? क्योंकि बेसिक शिक्षा मंत्री बच्चों के हक का पैसा डकार रहै हैं. स्कूल की बिल्डिंग भले ही जर्जर हो मंत्री की बिल्डिंग आलीशान है.

भ्रष्टाचार में डूबी है पूरी सरकार
संजय सिंह ने कहा कि फर्जीवाड़ा करके ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र पर भाई को असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने वाले बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी पर अब तक कोई कार्रवाई न किया जाना यह बताता है कि पूरी सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है. मंत्री को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए. बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ इतने प्रमाण सामने आ चुके हैं कि मुख्यमंत्री को उनका इस्तीफा लेने में अब जरा भी देर नहीं करनी चाहिए.


चुनाव के समय पैर धुलते हैं और हक मांगने पर लाठीचार्ज
संजय सिंह ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री इन सफाईकर्मियों का पैर धुलते हैं, लेकिन सफाईकर्मी के कार से कुचले जाने पर आवाज उठाई तो योगी राज में उन्हें लाठियों से बर्बरतापूर्वक पीटा जाता है. संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री समय आने पर बाल्मीकी समाज आपको इस अपमान का जवाब देगा. सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध शराब पीने के कारण सैकड़ों मौत हो चुकी है. हर मामले में जांच बैठ जाती है, लेकिन आज तक दोषियों को कोई सजा नहीं मिली. अलीगढ़ में जहरीली शराब पीकर 12 लोगों की मौत हो गई, उनका जिम्मेदार कौन है?

नाकामी छुपाने के लिए हर जतन कर रही योगी सरकार
संजय सिंह ने कहा कि कोरोना काल में अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए योगी सरकार हर जतन कर रही है. आपदा को अवसर बनाकर सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह प्रदेश में एस्मा लगा कर विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण में बड़ी गिरावट: यूपी में टेस्टिंग का रिकॉर्ड, दो जिलों में कोई केस नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.