लखनऊ: उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष और मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली लखनऊ मेट्रो से सफर का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने कोरोना के दौर में यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए लखनऊ मेट्रो की जमकर प्रशंसा की. राजू श्रीवास्तव ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन तक का सफर किया. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जुड़े अधिकारी भी सफर में राजू श्रीवास्तव के साथ मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जुड़े अधिकारी भी सफर में राजू श्रीवास्तव के साथ मौजूद रहे. मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो रेल स्टेशन पर जब हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव पहुंचे तो उन्होंने यहां पर सबसे पहले ऑटोमेटिक मशीन से अपने हाथ सैनिटाइज किए. उसके बाद मास्क लगाया. इस दौरान उन्हें मेट्रो स्टेशन की खूबसूरती काफी रास आई. उन्होंने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की भरपूर तारीफ की. मेट्रो की यात्रा को बेहद सुरक्षित साधन बताया और सुरक्षा इंतजामों की प्रशंसा की. फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने मेट्रो में फिल्म शूटिंग की संभावनाओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने मेट्रो की कार्यप्रणाली को भी समझा और कहा कि शहरी परिवहन व्यवस्था में भविष्य मेट्रो का है, क्योंकि यह न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि सुगम भी है. फिल्म अभिनेता ने मेट्रो में साफ-सफाई की तारीफ की. बताया कि विदेश की मेट्रो में तो बैठ चुके हैं, लेकिन देश में पहली बार वे किसी मेट्रो में सफर कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर में निर्माणाधीन मेट्रो उनके अपने शहर की शान होगी. यात्रा के दौरान राजू श्रीवास्तव ने गो स्मार्ट कार्ड भी लिया. इसके साथ ही उन्हें कंप्लीमेंट्री मास्क भी मेट्रो रेल कारपोरेशन की तरफ से दिया गया.
राजू श्रीवास्तव ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन तक का सफर किया.
इससे पहले बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी लखनऊ मेट्रो से सफर कर चुके हैं और उन्होंने भी लखनऊ मेट्रो की शान में जमकर कसीदे पढ़े थे. अब उसी ट्रैक पर चलते हुए हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने भी मेट्रो की प्रशंसा की है.
यात्रा के दौरान राजू श्रीवास्तव ने गो स्मार्ट कार्ड भी लिया.