लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2020 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. इस बीच ईटीवी भारत के 'भारत में निवेश को लेकर कितने एमओयू साइन हुए हैं' के सवाल पर कहा कि भारत में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.
राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान गुरुवार को भारत-रूस के बीच रक्षा उपकरणों की खरीद-फरोख्त को लेकर तमाम बड़े एमओयू हुए हैं. इसके अलावा कई अन्य देशों के साथ भी एमओयू साइन हुए हैं. इसके अंतर्गत आने वाले समय में रक्षा उपकरणों का निर्माण भारत में होगा.
इसे भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो: रूस के साथ एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, अमेरिका से भी रक्षा क्षेत्र में हुआ करार
राजधानी लखनऊ में आयोजित डिफेंस एक्सपो में एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें भारत-रूस सहित तमाम देशों के बीच रक्षा उपकरणों की खरीद फरोख्त के तमाम बड़े एमओयू भी हुए हैं. भारत की सैन्य शक्ति का लोहा दुनिया मान रही है और भारत में किस प्रकार से उसे निवेश करना है. रक्षा के क्षेत्र में उसको लेकर लगातार चर्चा भी हो रही है.
विभिन्न देशों के साथ रक्षा क्षेत्र में हुए एमओयू को लेकर एक सेरेमनी का आयोजन भी शुक्रवार को किया गया है, जिसमें तमाम देशों के रक्षा प्रतिनिधि और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम बड़े लोग शिरकत करेंगे.