ETV Bharat / state

जेटली जी को याद कर भावुक हुए राजनीतिक दलों के नेता, याद आए बीते लम्हे - bjp governmnet

देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा दुख जताया है. बीजेपी समेत सपा, कांग्रेस और रालोद के नेताओं ने उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया.

अरुण जेटली के निधन पर विभिन्न दलों के नेताओं ने जताया शोक.
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 8:05 PM IST

लखनऊ: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बड़े नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उनके साथ काम करने वाले पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया.

मैं जब गुजरात के सोमनाथ मंदिर गया था, तब जेटली जी ने मुझसे प्रसाद लाने को कहा था: पूर्व वित्त राज्य मंत्री
गोरखपुर: देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने गहरा दुख जताया है. शुक्ला ने कहा, उनका जाना बीजेपी के लिए और देश के लिए तो क्षति है ही, उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति हुई है.

पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने गहरा दुख जताया.

उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, जब वो गुजरात के सोमनाथ मंदिर गए थे तब अरुण जेटली ने उनसे वहां से प्रसाद लाने को कहा था. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से अरुण जेटली जी ने दृढ़ता के साथ जीएसटी बिल लागू किया वह एक उदाहरण है. वह पक्ष और विपक्ष सभी के साथ एक समान सहजता से रहा करते थे.

अरुण जेटली जी हमारे गुरु थे, आज जहां मैं हूं या जो भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं: सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उनका अरुण जेटली का निधन मेरे लिए बहुत ही कष्टकारक है, अरुण जेटली जी हमारे गुरु थे, आज जहां मैं हूं या जो भी हूं, उन्ही की बदौलत हूं. हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है, उनका स्वभाव अत्यंत सरल था. वह अपने अनुभव बताते हुए कहते हैं कि उनके बारे में जितना लिखा जाए कम है, लेकिन कभी अगर फुर्सत मिली तो उनके बारे में मैं जरूर लिखूंगा.

खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जेटली जी के निधन पर गहरा दुख जताया.

अरुण जेटली ने अन्य नेताओं की तरह कभी नहीं किया अपशब्दों का प्रयोग: रालोद
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा है कि उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. 1 माह के अंदर सुषमा स्वराज जी के बाद अरुण जेटली जी का निधन हुआ है. यह समाचार सुनने को मिला अरुण जेटली भाजपा के ही नहीं इस देश के कद्दावर नेताओं में से एक थे. उनकी खासियत यह थी कि उन्होंने अन्य नेताओं की तरह कभी भी अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया.

रालोद ने जेटली जी के निधन पर जताया शोक.

उन्होंने कहा कि मैं अगर अपने दिल की बात कहूं तो सुषमा स्वराज और अरुण जेटली दोनों ही बड़े कद्दावर नेता थे. पार्टी के भी थे और देश के भी थे. मैं समझता हूं कि उनके निधन से देश की क्षति हुई है. शायद उसकी कमी पूरी नहीं हो सकती. हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

देश की तरक्की में जेटली जी का बहुत बड़ा योगदान रहा: केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाईक
वाराणसी: बीएचयू के मुरब्बा सभागार में आयुर्वेद डिपार्टमेंट द्वारा एक संगोष्ठी की आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्र सरकार में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री श्रीपद येसो नाईक शामिल हुए. कार्यक्रम में अंत में उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.

केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने जेटली जी को किया यादय

देश ने एक प्रखर नेता को खो दिया: राजेंद्र अग्रवाल
हापुड़: देश के पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर हापुड़ में जिला भाजपा कार्यालय पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोकसभा की गयी. जिसमें भाजपा के दर्जनों नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अरुण जेटली जी बहुत ही अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे, वो हमारे महानतम नेताओं में से एक थे. लगभग चार दशक का जो उनका राजनीतिक जीवन है, वो बेहद प्रेरक है. अत्यंत प्रखर नेता के रूप में उन्होंने अपनी छवि बनाई. जेटली जी के निधनपर बहुत बड़ी हानि हुई है. उन जैसा प्रखर नेता देश को मिलना बड़ा ही मुश्किल होगा.

हापुड़ बीजेपी कार्यालय में अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि.

देश का एक शिल्पकार चला गया: पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
मेरठ: देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दुख जताया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा देश का एक होनहार शिल्पकार चला गया. वह लोकतंत्र में कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करते थे. अरुण जेटली लोकतांत्रिक पद्धति का पालन करने वाले कार्यकर्ता थे. उन्होंने लोकतंत्र में हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. वह हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़े दिखाई देते थे. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में भी वह कभी पीछे नहीं रहे.

पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, देश का एक शिल्पी चला गया.

अरुण जेटली का निधन हिंदुस्तान के लिए बड़ी क्षति: उलेमा
सहारनपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर उलेमाओं ने दुख जताया है. देवबंदी विचारधरा के मशहूर आलिम व इमाम मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा, हिंदुस्तान के लिए जेटली की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है. वो एक समझदार व्यक्ति थे. उनका निधन हिंदुस्तान के लिए बड़ी क्षति है.

उलेमाओं ने कहा, अरुण जेटली का निधन हिंदुस्तान के लिए बड़ी क्षति.

लखनऊ: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बड़े नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उनके साथ काम करने वाले पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया.

मैं जब गुजरात के सोमनाथ मंदिर गया था, तब जेटली जी ने मुझसे प्रसाद लाने को कहा था: पूर्व वित्त राज्य मंत्री
गोरखपुर: देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने गहरा दुख जताया है. शुक्ला ने कहा, उनका जाना बीजेपी के लिए और देश के लिए तो क्षति है ही, उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति हुई है.

पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने गहरा दुख जताया.

उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, जब वो गुजरात के सोमनाथ मंदिर गए थे तब अरुण जेटली ने उनसे वहां से प्रसाद लाने को कहा था. शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से अरुण जेटली जी ने दृढ़ता के साथ जीएसटी बिल लागू किया वह एक उदाहरण है. वह पक्ष और विपक्ष सभी के साथ एक समान सहजता से रहा करते थे.

अरुण जेटली जी हमारे गुरु थे, आज जहां मैं हूं या जो भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं: सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उनका अरुण जेटली का निधन मेरे लिए बहुत ही कष्टकारक है, अरुण जेटली जी हमारे गुरु थे, आज जहां मैं हूं या जो भी हूं, उन्ही की बदौलत हूं. हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है, उनका स्वभाव अत्यंत सरल था. वह अपने अनुभव बताते हुए कहते हैं कि उनके बारे में जितना लिखा जाए कम है, लेकिन कभी अगर फुर्सत मिली तो उनके बारे में मैं जरूर लिखूंगा.

खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जेटली जी के निधन पर गहरा दुख जताया.

अरुण जेटली ने अन्य नेताओं की तरह कभी नहीं किया अपशब्दों का प्रयोग: रालोद
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा है कि उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. 1 माह के अंदर सुषमा स्वराज जी के बाद अरुण जेटली जी का निधन हुआ है. यह समाचार सुनने को मिला अरुण जेटली भाजपा के ही नहीं इस देश के कद्दावर नेताओं में से एक थे. उनकी खासियत यह थी कि उन्होंने अन्य नेताओं की तरह कभी भी अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया.

रालोद ने जेटली जी के निधन पर जताया शोक.

उन्होंने कहा कि मैं अगर अपने दिल की बात कहूं तो सुषमा स्वराज और अरुण जेटली दोनों ही बड़े कद्दावर नेता थे. पार्टी के भी थे और देश के भी थे. मैं समझता हूं कि उनके निधन से देश की क्षति हुई है. शायद उसकी कमी पूरी नहीं हो सकती. हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

देश की तरक्की में जेटली जी का बहुत बड़ा योगदान रहा: केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाईक
वाराणसी: बीएचयू के मुरब्बा सभागार में आयुर्वेद डिपार्टमेंट द्वारा एक संगोष्ठी की आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्र सरकार में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री श्रीपद येसो नाईक शामिल हुए. कार्यक्रम में अंत में उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया.

केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने जेटली जी को किया यादय

देश ने एक प्रखर नेता को खो दिया: राजेंद्र अग्रवाल
हापुड़: देश के पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर हापुड़ में जिला भाजपा कार्यालय पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोकसभा की गयी. जिसमें भाजपा के दर्जनों नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अरुण जेटली जी बहुत ही अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे, वो हमारे महानतम नेताओं में से एक थे. लगभग चार दशक का जो उनका राजनीतिक जीवन है, वो बेहद प्रेरक है. अत्यंत प्रखर नेता के रूप में उन्होंने अपनी छवि बनाई. जेटली जी के निधनपर बहुत बड़ी हानि हुई है. उन जैसा प्रखर नेता देश को मिलना बड़ा ही मुश्किल होगा.

हापुड़ बीजेपी कार्यालय में अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि.

देश का एक शिल्पकार चला गया: पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
मेरठ: देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दुख जताया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा देश का एक होनहार शिल्पकार चला गया. वह लोकतंत्र में कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान करते थे. अरुण जेटली लोकतांत्रिक पद्धति का पालन करने वाले कार्यकर्ता थे. उन्होंने लोकतंत्र में हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. वह हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ खड़े दिखाई देते थे. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने में भी वह कभी पीछे नहीं रहे.

पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, देश का एक शिल्पी चला गया.

अरुण जेटली का निधन हिंदुस्तान के लिए बड़ी क्षति: उलेमा
सहारनपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर उलेमाओं ने दुख जताया है. देवबंदी विचारधरा के मशहूर आलिम व इमाम मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा, हिंदुस्तान के लिए जेटली की कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती है. वो एक समझदार व्यक्ति थे. उनका निधन हिंदुस्तान के लिए बड़ी क्षति है.

उलेमाओं ने कहा, अरुण जेटली का निधन हिंदुस्तान के लिए बड़ी क्षति.
Intro:गोरखपुर पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के निधन पर आज गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं में देखा शोक का लहर


अरुण जेटली जी के निकट सहयोगी और पूर्व वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने आज जेटली जी के निधन पर कहा कि उनका जाना बीजेपी के लिए और देश के लिए तो क्षति है ही, उनके लिए भी व्यक्तिगत क्षति हुई हैBody:उनके एम्स में एडमिट होने से पहले उनकी लगातार बातें होती रही और वह जब सोमनाथ मंदिर, गुजरात गए थे तब अरुण जेटली जी ने उनसे वहां से प्रसाद लाने को कहा था।शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से अरुण जेटली जी ने दृढ़ता के साथ जीएसटी बिल लागू किया वह एक उदाहरण है। वह पक्ष और विपक्ष सभी के साथ एक समान सहजता से रहा करते थे।Conclusion:वहीं पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि उनके जाने से सबका नुकसान हुआ है। हम लोगों को लगातार उनका मार्गदर्शन मिलता था लो का सहयोग भी करते थे

बाइट शिव प्रताप शुक्ला पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री


संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश

Mob.7007924614
Last Updated : Aug 24, 2019, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.