लखनऊ: राजधानी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया. इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अगर इस जन्म में कुछ नहीं मिला तो अगले जन्म में जरूर कुछ न कुछ मिलेगा. राजनाथ सिंह की इस बात पर कार्यकर्ता हंस पड़े.
कार्यकर्ता सम्मेलन में क्या बोले राजनाथ सिंह
- मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि मेहनत करने के बावजूद समय आने पर फल जरूर मिलेगा.
- मेहनत के फल की बहुत ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए.
- ऋषि-मुनियों ने भी कहा है कि मेहनत करते जाओ और फल की चिंता मत करो.
- मैं जो कहूंगा उससे आप लोगों को आश्चर्य जरूर होगा.
- मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी किसी से कुछ मांगा नहीं है.
- मैं यही कहना चाहता हूं कि मेहनत करिए और आगे जरूर कुछ न कुछ मिलेगा.
- इस जन्म में कुछ नहीं मिला तो अगले जन्म में जरूर मिलेगा.
- राजनाथ सिंह के इस कथन पर सभी हंस पड़े.
- आने वाले समय में कार्यकर्ताओं को जरूर सम्मान मिलेगा.
- देश के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं.
- पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ हो रही है.
- मैं खुद कार्यकर्ताओं से दिल खोलकर मिलता हूं और कार्यकर्ता भी मेरा सम्मान करते हैं.