लखनऊ: मशहूर फिल्म अभिनेता रजनीकांत लखनऊ में है. वे अपने लखनऊ दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार शाम को मुलाकात करेंगे. इससे पहले राजभवन में उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रजनीकांत की फिल्म जेलर की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. आज दोपहर दो बजे फिल्म जेलर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी. डिप्टी सीएम के केशव प्रसाद मौर्य के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री और विधायक भी रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म जेलर की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे.
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर देश के कई हिस्सों में जा रहे हैं. वह गुरुवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में थे. इसके बाद वह शुक्रवार की शाम लखनऊ पहुंचे. लखनऊ पहुंचने के बाद रजनीकांत ने कहा कि 'जेलर की सफलता दर्शकों के प्यार और भगवान के आशीर्वाद का परिणाम है. उनके प्रशंसकों की दुआएं इस फिल्म को कामयाब बना रही है.
रजनीकांत ने कहा था कि वह शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और संभव है कि मुख्यमंत्री उनके साथ जेलर' फिल्म भी देखेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' भी लोक भवन में अपनी कैबिनेट के साथ देख चुके हैं. कुछ अन्य फिल्मों को भी मुख्यमंत्री ने देखा है. हालांकि अभी तक जो बात सामने आ रही है उसमें शनिवार शाम को फिल्म स्टार रजनीकांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे, लेकिन फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर अभी यह तय नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री भी जेलर फिल्म देखेंगे. हां यह जरूर तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य योगी कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ एक मॉल में रजनीकांत के साथ जेलर फिल्म देखेंगे.
बता दें कि सिनेस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' बड़े पर्दे पर कमाई के रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. गदर 2 और ओएमजी टू जैसी हिट फिल्मों की लांचिंग के बावजूद जेलर ने तहलका मचा रखा है. ये फिल्म शानदार सफलता हासिल कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों की खूब प्रशंसा मिल रही है.
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
अपनी फ़िल्म जेलर के प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे सुपर स्टार रजनीकांत ने राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी फ़िल्म के बारे में राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी. राज्यपाल ने उन्हें अच्छी फिल्म बनाने के लिए शुभकामनाएं दी.