लखनऊ: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का आज 75वां जयंती है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय समेत प्रदेशभर में पार्टी की तरफ से तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए. मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहे. उन्होंने आयोजित तमाम कार्यक्रमों में शिरकत किया.
अलग-अलग कार्यक्रमों में हुए शामिल
- कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती मनाई.
- इस मौके पर पार्टी की तरफ से तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर इस मौके पर कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए.
- उन्होंने हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया और ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
- उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा राजीव गांधी के ही नक्शे कदम पर चलना चाहिए.
पढ़ें- ...यही वजह थी कि गांधी आश्रम व्यवस्था पर जोर देते थे
राजीव गांधी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के जनक
- राज बब्बर ने कहा राजीव गांधी ने जो देश के लिए किया वो किसी ने भी नहीं किया.
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के जनक राजीव गांधी हैं. विकेंद्रीकरण की नीतियां भी राजीव गांधी की ही देन है.
- उन्होंने कहा कि आज लोग नेहरू और पटेल को बदनाम करने में लगे हैं कि वे अलग-अलग थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
- धारा 370 और 35 A हटाने में गृहमंत्री और प्रधानमंत्री का जो रोल है, वही रोल उस समय देश को एकजुट करने में नेहरू और पटेल का था.