लखनऊ : वायुमंडल में हुए परिवर्तन की कारण उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा बिजली गिरने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा था. जिसके कारण उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी बढ़ रही थी.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में सोमवार को आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली, लेकिन बादलों की आवाजाही से रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य शिक्षा 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें : UP Weather Report : अबकी बार होगी अच्छी बारिश, खेती-किसानी पर नहीं पड़ेगा खास असर
यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, काशी के घाटों पर शवदाह के लिए लंबी वेटिंग