लखनऊ : पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. कई जिलों में बारिश देखने को मिली. रविवार को कानपुर नगर व कानपुर देहात के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया. देर शाम तक बूंदाबांदी होती रही. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश होने तथा बादल आने से रात के समय तापमान में भी हल्की कमी दर्ज की गई है. रविवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में सबसे अधिक 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा कानपुर देहात में 5 मिलीमीटर, सुल्तानपुर में 4 मिलीमीटर, लखनऊ, इटावा, वाराणसी, फतेहपुर, अयोध्या, रायबरेली में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में आगामी 4 दिनों तक हल्की बारिश होगी.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी रही. दोपहर में हल्की बूंदाबांदी होने के साथ शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक हल्की बारिश हुई. रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस जे सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा ताज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर आगामी 4 दिनों तक हल्की बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. आगामी 7 दिनों तक उत्तर प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलती रहेगी. दिन में आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी, हल्की धूप निकलेगी. सात दिनों बाद मौसम में फिर से परिवर्तन हो सकता है. किसी भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : Azam Khan's son Abdullah Azam के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में सुनवाई आज
Rain due to western disturbance : पाकिस्तान में हुए इस बदलाव से भारत में चार दिनों तक होगी बारिश - rain in lucknow
पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Rain due to western disturbance) का असर भारत के मौसम पर भी पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अचानक हुए बदलाव का प्रभाव अगले चार दिनों तक रहने के आसार हैं और आगामी सात दिनों तक ठंड में खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
लखनऊ : पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली बादलों की आवाजाही शुरू हो गई. कई जिलों में बारिश देखने को मिली. रविवार को कानपुर नगर व कानपुर देहात के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया. देर शाम तक बूंदाबांदी होती रही. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बारिश होने तथा बादल आने से रात के समय तापमान में भी हल्की कमी दर्ज की गई है. रविवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में सबसे अधिक 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा कानपुर देहात में 5 मिलीमीटर, सुल्तानपुर में 4 मिलीमीटर, लखनऊ, इटावा, वाराणसी, फतेहपुर, अयोध्या, रायबरेली में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में आगामी 4 दिनों तक हल्की बारिश होगी.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी रही. दोपहर में हल्की बूंदाबांदी होने के साथ शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक हल्की बारिश हुई. रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस जे सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा ताज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर आगामी 4 दिनों तक हल्की बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. आगामी 7 दिनों तक उत्तर प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलती रहेगी. दिन में आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी, हल्की धूप निकलेगी. सात दिनों बाद मौसम में फिर से परिवर्तन हो सकता है. किसी भी जिले में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : Azam Khan's son Abdullah Azam के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में सुनवाई आज