लखनऊ: पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे धीरे कम हो रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
इन जिलों मे होगी बारिश: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर तथा इसके आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.
बारिश के कारण किसानों पर आफत: मार्च माह में तीन बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश हुई. इस बेमौसम बारिश से किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा. मार्च माह में किसानों के खेत में खड़ी गेहूं, चना, मटर तथा खुदाई के लिए तैयार आलू की फसल पर बारिश और ओलावृष्टि का बुरा असर पड़ा है. इसके कारण इस बार पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही आम की फसल पर भी ओलावृष्टि का बुरा असर पड़ा. आम के उत्पादकों ने बताया कि लगभग 30% फसल ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही मौसम साफ रहा. दिन में धूप खिली अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोसामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया,जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बस स्टेशन पर यात्रियों को पीने के पानी की दिक्कत हुई, तो नपेंगे रोडवेज के अफसर