लखनऊ : दक्षिणी पश्चिमी मानसून लगातार सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है, वहीं पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से आस-पास के इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है, वहीं प्रशासन ने भी हर स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. फिलहाल प्रदेश वासियों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ भारी व मध्यम वर्षा जारी रहेगी.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ ,बाराबंकी, अयोध्या, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, अंबेडकरनगर, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश एवं वज्रपात होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान : राजधानी लखनऊ में बुधवार को कई इलाकों में रुक-रुककर हल्की बारिश हुई तथा कुछ इलाकों में धूप भी खिली रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतया आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर मध्यम व भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी से बहुत भारी तथा कुछ इलाकों में भारी व ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा वज्रपात होने की संभावना है. बारिश का सिलसिला आने वाले 5 दिनों तक जारी रहेगा.'