लखनऊ: रेलवे ने भारी बारिश के चलते निरस्त की कई ट्रेनों को धीरे-धीरे बहाल (Railways restored services of many trains) करने का सिलसिला रविवार से शुरू कर दिया. लखनऊ मंडल से चलने और गुजरने वाली बनारस-देहरादून वाया लखनऊ जनता एक्सप्रेस समेत दो जोड़ी ट्रेनों को 16 और 17 जुलाई से फिर से बहाल कर दिया गया. इन ट्रेनों में एडवांस में विभिन्न तारीखों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा दो ट्रेनें अपने पुराने रूट से संचालित कराई जाएंगी, जबकि किसान एक्सप्रेस बदले रूट से संचालित होगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्री अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पर जानकारी कर सकते है. उन्होंने बताया कि जिन रूटों पर अभी भी बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित है उन पर भी यात्रियों को राहत देने के लिए लगातार नजर रखी जा रही है. जैसे ही बारिश का प्रकोप थमेगा उन रूटों पर भी ट्रेनों का संचालन कराकर यात्रियों को सुविधा प्रदान की जाएगी. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि अभी कई रूट ऐसे हैं जहां पर लखनऊ मंडल की ट्रेनें संचालित होती हैं फिर उन रूटों से गुजरती हैं वहां पर बारिश हो रही है, साथ ही बाढ़ का भी प्रकोप है. संचालन में समस्याएं आ रही हैं, लेकिन इन रूटों पर यात्रियों को ट्रेनों की सुविधा शीघ्र मिलनी शुरू होगी.
इन ट्रेनों की हुई बहाली:
- ट्रेन नंबर 15119 बनारस-देहरादून एक्स.वाया लखनऊ 16 जुलाई से.
- ट्रेन नंबर 15120 देहरादून-बनारस एक्स. वाया लखनऊ 16 जुलाई से.
- ट्रेन नंबर 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्स. वाया लखनऊ 16 जुलाई से.
- ट्रेन नंबर 14230 योगनगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्स. वाया लखनऊ 17 जुलाई से.
पहले की तरह चलेंगी ये ट्रेनें: बारिश के कारण कम दूरी की बरेली से चलने वाली ट्रेन नंबर 13010 देहरादून-हावड़ा एक्स. वाया लखनऊ 16 जुलाई से अपने तय स्टेशन देहरादून से चलाई जाएगी. इसके अलावा नजीबाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा सुपरफास्ट एक्स. वाया लखनऊ 16 जुलाई से अपने वास्तविक प्रस्थान स्टेशन देहरादून से चलाई गई. वहीं ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद एक्स. वाया लखनऊ 17 जुलाई से वाया फिरोज़पुर-मोगा-लुधियाना के रास्ते संचालित की जाएगी. (Lucknow news in Hindi)
ये भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...