ETV Bharat / state

रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों को दिया एक माह का विस्तार - अवधि में विस्तार

रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर दिया है. पिछले माह शुरू हुईं पूजा स्पेशल ट्रनों को अब एक माह आगे बढ़ा दिया गया है. रेलवे ने पहले इन ट्रेनों को 30 नवंबर तक के लिए संचालित किया था.

पूजा स्पेशल ट्रेनों को दिया एक माह का विस्तार
पूजा स्पेशल ट्रेनों को दिया एक माह का विस्तार
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 6:25 PM IST

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर दिया है. पिछले माह शुरू हुईं पूजा स्पेशल ट्रनों को अब एक माह आगे बढ़ा दिया गया है. रेलवे ने पहले इन ट्रेनों को 30 नवंबर तक के लिए संचालित किया था. अब रेलवे ने चार ट्रेनों को विस्तार दिया है. हालांकि, इनमें बेगमपुरा और चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल नहीं हैं.

इन ट्रेनों को मिला एक माह का विस्तार
ट्रेन 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी के लिए अब एक से 29 दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन दो से 30 दिसंबर तक लखनऊ होकर जम्मूतवी जाएगी. वापसी में 02332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल तीन से 31 दिसंबर तक जम्मूतवी से रवाना होगी. हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस स्पेशल भी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक हावड़ा से लखनऊ की तरफ संचालित होगी. वापसी में 03020 काठगोदाम-हावड़ा तीन दिसंबर से दो जनवरी तक काठगोदाम से रात 9:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह लखनऊ पहुंचेगी. झांसी से लखनऊ के लिए रेलवे प्रशासन इंटरसिटी ट्रेन प्रारंभ करेगा. ट्रेन 01803 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 28 नवंबर से झांसी से सुबह 06:15 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12 बजे लखनऊ आएगी. वापसी में 01804 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी 28 नंवबर से लखनऊ से शाम 04:40 बजे प्रस्थान कर उसी रात 10:35 बजे झांसी पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव मोठ, एठ, ऊरई, कालपी, पुखरायां, गोविंदपुरी और कानपुर व उन्नाव स्टेशनों पर होगा. ग्वालियर-बरौनी मेल 28 नवंबर को ग्वालियर से सुबह 11:45 बजे संचालित होकर लखनऊ के रास्ते बरौनी जाएगी. बरौनी-ग्वालियर ट्रेन वापसी में 28 नवंबर से बरौनी से लखनऊ के रास्ते ग्वालियर के लिए जाएगी.


इन ट्रेनों को नहीं मिला विस्तार
रेलवे ने कई ट्रेनों को विस्तार दिया है, लेकिन अब तक पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस और बेगमपुरा ट्रेनों को विस्तार नहीं दिया गया है. इसके चलते इन ट्रेनों में 30 नवंबर के बाद रिजर्वेशन नहीं हो रहा.



लखनऊः रेलवे प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर दिया है. पिछले माह शुरू हुईं पूजा स्पेशल ट्रनों को अब एक माह आगे बढ़ा दिया गया है. रेलवे ने पहले इन ट्रेनों को 30 नवंबर तक के लिए संचालित किया था. अब रेलवे ने चार ट्रेनों को विस्तार दिया है. हालांकि, इनमें बेगमपुरा और चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल नहीं हैं.

इन ट्रेनों को मिला एक माह का विस्तार
ट्रेन 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी के लिए अब एक से 29 दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन दो से 30 दिसंबर तक लखनऊ होकर जम्मूतवी जाएगी. वापसी में 02332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल तीन से 31 दिसंबर तक जम्मूतवी से रवाना होगी. हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस स्पेशल भी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक हावड़ा से लखनऊ की तरफ संचालित होगी. वापसी में 03020 काठगोदाम-हावड़ा तीन दिसंबर से दो जनवरी तक काठगोदाम से रात 9:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह लखनऊ पहुंचेगी. झांसी से लखनऊ के लिए रेलवे प्रशासन इंटरसिटी ट्रेन प्रारंभ करेगा. ट्रेन 01803 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 28 नवंबर से झांसी से सुबह 06:15 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 12 बजे लखनऊ आएगी. वापसी में 01804 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी 28 नंवबर से लखनऊ से शाम 04:40 बजे प्रस्थान कर उसी रात 10:35 बजे झांसी पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव मोठ, एठ, ऊरई, कालपी, पुखरायां, गोविंदपुरी और कानपुर व उन्नाव स्टेशनों पर होगा. ग्वालियर-बरौनी मेल 28 नवंबर को ग्वालियर से सुबह 11:45 बजे संचालित होकर लखनऊ के रास्ते बरौनी जाएगी. बरौनी-ग्वालियर ट्रेन वापसी में 28 नवंबर से बरौनी से लखनऊ के रास्ते ग्वालियर के लिए जाएगी.


इन ट्रेनों को नहीं मिला विस्तार
रेलवे ने कई ट्रेनों को विस्तार दिया है, लेकिन अब तक पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस और बेगमपुरा ट्रेनों को विस्तार नहीं दिया गया है. इसके चलते इन ट्रेनों में 30 नवंबर के बाद रिजर्वेशन नहीं हो रहा.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.