लखनऊ : यात्रियों की सुविधा और भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी के संचालन अवधि का विस्तार किया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 6 अगस्त से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 8 अगस्त से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से चलाई जाएगी.
गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का ठहराव कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के अतिरिक्त शेष स्टेशनों पर पहले की ही तरह रहेगा. उन्होंने बताया कि गाड़ी 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का ठहराव और मार्ग व रेक संरचना पूर्व की तरह ही रहेगी.
पीआरओ ने बताया कि गाड़ी 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 अगस्त से 29 अक्टूबर तक कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर रात 11:05 के स्थान पर परिवर्तित समय रात 11:00 बजे पहुंचकर 11.10 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 11.05 बजे छूटेगी.