ETV Bharat / state

इन स्पेशल ट्रेनों का समय बदलाव, जानें क्या है नया टाइम

रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया है. 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर पूजा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. साथ ही 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन व 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है.

स्पेशल ट्रेनों का समय बदलाव
स्पेशल ट्रेनों का समय बदलाव
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:41 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन इन दिनों लगातार ट्रेनों के समय में बदलाव कर रहा है. अब कई स्पेशल ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने से पहले इन ट्रेनों के नए समय के बारे में जरूर जान लें, नहीं तो उनकी ट्रेन भी मिस हो सकती है. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

इस समय रवाना होगी ये ट्रेन
01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी तीन से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 15.50 बजे प्रस्थान कर कल्याण जंक्शन 16.25 बजे, नासिक रोड से 19.25 बजे, भुसावल से 22.55 बजे, दूसरे दिन खण्डवा से 01.10 बजे, इटारसी से 03.40 बजे, हबीबगंज से 05.10 बजे, विदिशा से 06.00 बजे, झांसी से 09.25 बजे, उरई से 11.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.50 बजे, लखनऊ से 15.45 बजे, बाराबंकी से 16.55 बजे, जरवलरोड से 08.02 बजे, करनैलगंज से 18.24 बजे, गोण्डा से 19.05 बजे, बलरामपुर से 20.07 बजे, झारखण्डी से 20.16 बजे, तुलसीपुर से 20.42 बजे, बढ़नी से 21.29 बजे, सिद्धार्थनगर से 22.15 बजे और आनन्दनगर से 22.41 बजे छूटकर 00.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी पांच दिसम्बर से दो जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 05.30 बजे छूटकर आनन्दनगर से 06.20 बजे, सिद्धार्थनगर से 06.47 बजे, बढ़नी से 07.55 बजे, तुलसीपुर से 08.35 बजे, झारखण्डी से 08.59 बजे, बलरामपुर से 09.20 बजे, गोण्डा से 10.35 बजे, करनैलगंज से 11.02 बजे, जरवलरोड से 11.19 बजे, बाराबंकी से 12.50 बजे, लखनऊ से 14.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 16.05 बजे, उरई से 17.32 बजे, झांसी से 20.00 बजे, दूसरे दिन हबीबगंज से 00.50 बजे, इटारसी से 02.40 बजे, हरदा से 03.24 बजे, खण्डवा से 05.40 बजे, भुसावल से 07.30 बजे, नासिक रोड से 10.55 बजे व कल्याण से 13.50 बजे छूटकर 15.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

इस ट्रेन का भी बदला समय
इसी तरह 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी आठ से 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 22.00 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 23.05 बजे, दूसरे दिन अहमदनगर से 00.35 बजे, कोपरगांव से 02.35 बजे, मनमाड से 03.40 बजे, जलगांव से 06.05 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खण्डवा से 09.40 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, होशंगाबाद से 12.30 बजे, हबीबगंज से 13.40 बजे, भोपाल से 14.00 बजे, बीना से 16.00 बजे, झांसी से 18.35 बजे, उरई से 20.12 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 23.20 बजे छूटकर तीसरे दिन 02.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 10 से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को लखनऊ जंक्शन से 06.30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल से 08.30 बजे, उरई से 10.30 बजे, झांसी से 12.50 बजे, बीना से 15.35 बजे, भोपाल से 17.30 बजे, हबीबगंज से 17.45 बजे, होशंगाबाद से 18.45 बजे, इटारसी से 19.20 बजे, खण्डवा से 22.50 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.55 बजे, जलगांव से 01.25 बजे, मनमाड से 03.20 बजे, कोपरगांव से 04.50 बजे, अहमदनगर से 07.20 बजे तथा दौंड कार्ड लाइन से 09.25 बजे छूटकर 10.50 बजे पुणे पहुंचेगी.

लखनऊ: रेलवे प्रशासन इन दिनों लगातार ट्रेनों के समय में बदलाव कर रहा है. अब कई स्पेशल ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने से पहले इन ट्रेनों के नए समय के बारे में जरूर जान लें, नहीं तो उनकी ट्रेन भी मिस हो सकती है. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

इस समय रवाना होगी ये ट्रेन
01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी तीन से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 15.50 बजे प्रस्थान कर कल्याण जंक्शन 16.25 बजे, नासिक रोड से 19.25 बजे, भुसावल से 22.55 बजे, दूसरे दिन खण्डवा से 01.10 बजे, इटारसी से 03.40 बजे, हबीबगंज से 05.10 बजे, विदिशा से 06.00 बजे, झांसी से 09.25 बजे, उरई से 11.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.50 बजे, लखनऊ से 15.45 बजे, बाराबंकी से 16.55 बजे, जरवलरोड से 08.02 बजे, करनैलगंज से 18.24 बजे, गोण्डा से 19.05 बजे, बलरामपुर से 20.07 बजे, झारखण्डी से 20.16 बजे, तुलसीपुर से 20.42 बजे, बढ़नी से 21.29 बजे, सिद्धार्थनगर से 22.15 बजे और आनन्दनगर से 22.41 बजे छूटकर 00.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी पांच दिसम्बर से दो जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 05.30 बजे छूटकर आनन्दनगर से 06.20 बजे, सिद्धार्थनगर से 06.47 बजे, बढ़नी से 07.55 बजे, तुलसीपुर से 08.35 बजे, झारखण्डी से 08.59 बजे, बलरामपुर से 09.20 बजे, गोण्डा से 10.35 बजे, करनैलगंज से 11.02 बजे, जरवलरोड से 11.19 बजे, बाराबंकी से 12.50 बजे, लखनऊ से 14.05 बजे, कानपुर सेंट्रल से 16.05 बजे, उरई से 17.32 बजे, झांसी से 20.00 बजे, दूसरे दिन हबीबगंज से 00.50 बजे, इटारसी से 02.40 बजे, हरदा से 03.24 बजे, खण्डवा से 05.40 बजे, भुसावल से 07.30 बजे, नासिक रोड से 10.55 बजे व कल्याण से 13.50 बजे छूटकर 15.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

इस ट्रेन का भी बदला समय
इसी तरह 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी आठ से 29 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 22.00 बजे प्रस्थान कर दौंड कार्ड लाइन से 23.05 बजे, दूसरे दिन अहमदनगर से 00.35 बजे, कोपरगांव से 02.35 बजे, मनमाड से 03.40 बजे, जलगांव से 06.05 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खण्डवा से 09.40 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, होशंगाबाद से 12.30 बजे, हबीबगंज से 13.40 बजे, भोपाल से 14.00 बजे, बीना से 16.00 बजे, झांसी से 18.35 बजे, उरई से 20.12 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 23.20 बजे छूटकर तीसरे दिन 02.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 10 से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को लखनऊ जंक्शन से 06.30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल से 08.30 बजे, उरई से 10.30 बजे, झांसी से 12.50 बजे, बीना से 15.35 बजे, भोपाल से 17.30 बजे, हबीबगंज से 17.45 बजे, होशंगाबाद से 18.45 बजे, इटारसी से 19.20 बजे, खण्डवा से 22.50 बजे, दूसरे दिन भुसावल से 00.55 बजे, जलगांव से 01.25 बजे, मनमाड से 03.20 बजे, कोपरगांव से 04.50 बजे, अहमदनगर से 07.20 बजे तथा दौंड कार्ड लाइन से 09.25 बजे छूटकर 10.50 बजे पुणे पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.