ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान दीवार गिरने के बाद रेलवेकर्मी की संदिग्ध स्थिति में मौत, हत्या का आरोप - रेलवेकर्मी की लखनऊ में मौत

राजधानी लखनऊ के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में नाइट ड्यूटी कर रहे एक रेलवेकर्मी पर निर्माण के दौरान दीवार गिर गई. कर्मी हादसे में घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात अपने सहकर्मी की जगह पर नाइट ड्यूटी कर रहे एक रेलवेकर्मी पर निर्माण के दौरान दीवार गिर गई. कर्मी हादसे में घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने आनन-फानन में घायल को रेलवे इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान घायल की शनिवार को मौत हो गई है. वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों ने सहकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया.

शुक्रवार की रात हुआ हादसा
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आलमबाग के स्लीपर ग्राउंड मकान संख्या 2-60 में अपनी मां संग रहने वाले दीपक (32 वर्ष) पुत्र स्व. विजय कुमार टीपीटी प्लांट रेलवे में कार्यरत थे. शुक्रवार रात अपने सहकर्मी कुमार गौरव के जगह पर नाइट ड्यूटी करने गये थे. प्लांट में निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी दौरान मशीन की टक्कर से दीवार टूटकर दीपक पर जा गिरी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. कार्यस्थल पर ठेकेदार के मुंशी उमेश ने घायल की मां को फोन पर सूचना दी. घायल को रेलवे इंदौर अस्पताल ले गए. यहां इलाज के दौरान घायल की शनिवार को मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, 11 की मौत

हत्या का आरोप
वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के जीजा ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है. मृतक के जीजा का आरोप रहा कि मृतक के पास अचानक से उसके सहकर्मी गौरव का फोन आया था. उसने अपनी बहन की गम्भीर हालत बता दो घंटे के लिए ड्यूटी की बात कही थी. इस पर उनका साला ड्यूटी करने के लिए प्लांट पर गया था. हादसे के दौरान उसके साले का मोबाइल फोन भी गायब मिला है.
वहीं कोतवाली प्रभारी आलमबाग के मुताबिक प्रथम दृष्टया में हादसा प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. इंस्पेक्टर अशोकर सिंह ने बताया कि हालांकि मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात अपने सहकर्मी की जगह पर नाइट ड्यूटी कर रहे एक रेलवेकर्मी पर निर्माण के दौरान दीवार गिर गई. कर्मी हादसे में घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने आनन-फानन में घायल को रेलवे इंदौर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान घायल की शनिवार को मौत हो गई है. वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के रिश्तेदारों ने सहकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया.

शुक्रवार की रात हुआ हादसा
आलमबाग कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आलमबाग के स्लीपर ग्राउंड मकान संख्या 2-60 में अपनी मां संग रहने वाले दीपक (32 वर्ष) पुत्र स्व. विजय कुमार टीपीटी प्लांट रेलवे में कार्यरत थे. शुक्रवार रात अपने सहकर्मी कुमार गौरव के जगह पर नाइट ड्यूटी करने गये थे. प्लांट में निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी दौरान मशीन की टक्कर से दीवार टूटकर दीपक पर जा गिरी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. कार्यस्थल पर ठेकेदार के मुंशी उमेश ने घायल की मां को फोन पर सूचना दी. घायल को रेलवे इंदौर अस्पताल ले गए. यहां इलाज के दौरान घायल की शनिवार को मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम पलटी, 11 की मौत

हत्या का आरोप
वहीं, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के जीजा ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा है. मृतक के जीजा का आरोप रहा कि मृतक के पास अचानक से उसके सहकर्मी गौरव का फोन आया था. उसने अपनी बहन की गम्भीर हालत बता दो घंटे के लिए ड्यूटी की बात कही थी. इस पर उनका साला ड्यूटी करने के लिए प्लांट पर गया था. हादसे के दौरान उसके साले का मोबाइल फोन भी गायब मिला है.
वहीं कोतवाली प्रभारी आलमबाग के मुताबिक प्रथम दृष्टया में हादसा प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. इंस्पेक्टर अशोकर सिंह ने बताया कि हालांकि मृतक के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.