ETV Bharat / state

त्योहारों पर पटना के लिए चलेगी राजधानी स्‍पेशल ट्रेन, देहरादून-हावड़ा के लिए भी ट्रेन - देहरादून के लिए ट्रेन

आगामी त्‍योहारों के मद्देनजर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Etv bharat
पटना के लिए चलेगी राजधानी स्‍पेशल ट्रेन, देहरादून-हावड़ा के लिए त्‍यौहार स्‍पेशल
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:31 PM IST

लखनऊ: आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्‍त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे (Railway) नई दिल्‍ली-पटना के बीच राजधानी एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी चलेगी. इसके अलावा भगत की कोठी-देहरादून,देहरादून-मुजफ्फरपुर और देहरादून-हावड़ा के लिए त्योहार स्‍पेशल ट्रेनें (special train) संचालित होंगी.

उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 02250 नई दिल्‍ली-पटना त्योहार स्‍पेशल राजधानी रेलगाड़ी 22, 25 और 27 अक्तूबर को नई दिल्‍ली से शाम 07:10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06:50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 02249 पटना-नई दिल्‍ली राजधानी एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी 23 व 26 अक्तूबर को पटना से सुबह नौ बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन शाम 08.55 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

02250/02249 नई दिल्‍ली-पटना-नई दिल्‍ली राजधानी स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन व पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इसके अलावा रेलवे भगत की कोठी-देहरादून, देहरादून-मुजफ्फरपुर व देहरादून-हावड़ा के लिए त्योहार स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन होगा.

04803 भगत की कोठी-देहरादून त्योहार स्‍पेशल 19 अक्टूबर को भगत की कोठी से रात आठ बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर दो बजे देहरादून पहुंचेगी. शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में जोधपुर, मेडता रोड़, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्‍ली जंक्शन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रुडकी और हरिद्वार रेलवे स्‍टेशनों पर ठहरेगी.


04316 देहरादून-हावड़ा त्योहार स्‍पेशल 20 व 27 अक्तूबर को देहरादून से मध्‍य रात्रि 00.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 09:15 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04315 हावड़ा-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल 21 व 28 अक्तूबर को हावड़ा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात आठ बजे देहरादून पहुंचेगी. वातानुकूलित शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में हरिद्वार, लक्‍सर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्‍तानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, दिलदार नगर जंक्शन, बक्‍सर, आरा, पटना, मोकामा, क्‍यिूल, जमुई, झाझा, जेसीडीह, माधोपुर और आसनसोल जंक्शन रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.


04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर त्योहार स्‍पेशल 20 व 23 अक्तूबर को देहरादून से शाम 05:15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन शाम 06:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04313 मुजफ्फरपुर जंक्शन-देहरादून त्योहार स्‍पेशल 21 व 24 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से रात 08:30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात 11:20 बजे देहरादून जंक्शन पहुंचेगी.

शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में हरिद्वार, लक्‍सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा, मनका, बस्‍ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्‍तानगंज, सिसवा बाजार, बाघा, हरिनगर, नरकटियागंज जंक्शन, बेतिया, सगौली जंक्शन, बापूधाम मोतीहारी और चकिया रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामलाः पक्षकार बनाने की 17 याचिकाओं को वाराणसी कोर्ट ने किया खारिज

लखनऊ: आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन और अतिरिक्‍त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे (Railway) नई दिल्‍ली-पटना के बीच राजधानी एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी चलेगी. इसके अलावा भगत की कोठी-देहरादून,देहरादून-मुजफ्फरपुर और देहरादून-हावड़ा के लिए त्योहार स्‍पेशल ट्रेनें (special train) संचालित होंगी.

उत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 02250 नई दिल्‍ली-पटना त्योहार स्‍पेशल राजधानी रेलगाड़ी 22, 25 और 27 अक्तूबर को नई दिल्‍ली से शाम 07:10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06:50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 02249 पटना-नई दिल्‍ली राजधानी एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी 23 व 26 अक्तूबर को पटना से सुबह नौ बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन शाम 08.55 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

02250/02249 नई दिल्‍ली-पटना-नई दिल्‍ली राजधानी स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन व पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इसके अलावा रेलवे भगत की कोठी-देहरादून, देहरादून-मुजफ्फरपुर व देहरादून-हावड़ा के लिए त्योहार स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन होगा.

04803 भगत की कोठी-देहरादून त्योहार स्‍पेशल 19 अक्टूबर को भगत की कोठी से रात आठ बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन दोपहर दो बजे देहरादून पहुंचेगी. शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में जोधपुर, मेडता रोड़, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्‍ली जंक्शन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, टपरी, रुडकी और हरिद्वार रेलवे स्‍टेशनों पर ठहरेगी.


04316 देहरादून-हावड़ा त्योहार स्‍पेशल 20 व 27 अक्तूबर को देहरादून से मध्‍य रात्रि 00.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 09:15 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04315 हावड़ा-देहरादून त्‍यौहार स्‍पेशल 21 व 28 अक्तूबर को हावड़ा से दोपहर 12:30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात आठ बजे देहरादून पहुंचेगी. वातानुकूलित शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में हरिद्वार, लक्‍सर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्‍तानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, दिलदार नगर जंक्शन, बक्‍सर, आरा, पटना, मोकामा, क्‍यिूल, जमुई, झाझा, जेसीडीह, माधोपुर और आसनसोल जंक्शन रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.


04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर त्योहार स्‍पेशल 20 व 23 अक्तूबर को देहरादून से शाम 05:15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन शाम 06:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04313 मुजफ्फरपुर जंक्शन-देहरादून त्योहार स्‍पेशल 21 व 24 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से रात 08:30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात 11:20 बजे देहरादून जंक्शन पहुंचेगी.

शयनयान व सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में हरिद्वार, लक्‍सर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, गोंडा, मनका, बस्‍ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्‍तानगंज, सिसवा बाजार, बाघा, हरिनगर, नरकटियागंज जंक्शन, बेतिया, सगौली जंक्शन, बापूधाम मोतीहारी और चकिया रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामलाः पक्षकार बनाने की 17 याचिकाओं को वाराणसी कोर्ट ने किया खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.