लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन सेवा आयोग (यूपीएसएसएससी) परीक्षा में आने वाली अभ्यर्थियों की भीड़ को ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 26 जून को दोनों ओर से एक-एक फेरा लगाएगी. इस ट्रेन में स्लीपर के नौ और जनरल के दो कोच समेत कुल 13 कोच लगेंगे. ट्रेन की तरह परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी बसों की तैयारी कर ली है.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ से कानपुर सेंट्रल के लिए 04207 परीक्षा स्पेशल सुबह 06:35 बजे चारबाग स्टेशन से रवाना होगी. यह ट्रेन मानकनगर सुबह 06:50, उन्नाव 07:38 बजे होते हुए सुबह 08:25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी उसी दिन कानपुर सेंट्रल से दोपहर दो बजे चलेगी और दोपहर 02:30 बजे उन्नाव व 03:30 बजे मानक नगर होते हुए शाम चार बजे चारबाग पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों ओर से उन्नाव और मानकनगर में दो-दो मिनट के लिए ठहरेगी.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसे लेकर सभी बसों को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम सभी अधिकारियों को भेज दिया है. अब 26 और 27 जून को परिवहन निगम की ज्यादातर बसें परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल के रूप में संचालित की जाएंगी. क्षेत्रीय प्रबंधक सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ ही अन्य अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि बस संचालन में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. परिवहन निगम के अफसर चालक परिचालकों से भी अपील कर रहे हैं कि वे 26 और 27 जून को अवकाश न लें. ड्यूटी पर उपस्थित रहें. बसों का संचालन करें. यही मौका है कि परिवहन निगम परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाकर अपनी छवि और बेहतर करें, साथ ही आय में भी बढ़ोतरी हो सके.
पढ़ेंः स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाकर रेलवे को बचानी थी बिजली, लापरवाही की भेंट चढ़ गई योजना