लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए 05074/05073 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल रेलगाड़ी व 05076/05075 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का संचलन फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे व इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. ट्रेन नंबर 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल रेलगाड़ी 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को टनकपुर से 08.25 बजे से रवाना होगी. कोरोना की दूसरी लहर के चलते ट्रेन का संचालन बंद किया गया था.
16.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल रेलगाड़ी लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊंचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.40 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे एवं चोपन से 06.00 बजे छूटकर सिंगरौली 07.55 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 05073 सिगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को सिंगरौली से 16.15 बजे रवाना होगी. ट्रेन लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहांपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे तथा खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में चार दिन) 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार को टनकपुर से 08.25 बजे रवाना होगी. ट्रेन लखनऊ से 16.05 बजे, निगोहां से 16.53 बजे, बछरावां से 17.05 बजे, हरचन्दपुर से 17.21 बजे, रायबरेली से 18.00 बजे, लक्ष्मणपुर से 18.22 बजे, ऊंचाहार से 18.50 बजे, परियावां कालांकाकर रोड से 19.04 बजे, गढ़ी मानिकपुर से 19.28 बजे, कुंडा हरनामगंज से 19.40 बजे, लाल गोपालगंज 20.13 बजे, रामचैरा रोड से 20.35 बजे, फाफामऊ से 21.25 बजे, प्रयाग से 21.42 बजे, प्रयागराज से 22.20 बजे, नैनी से 22.42 बजे, मेजारोड से 23.16 बजे, दूसरे दिन विंध्याचल से 00.40 बजे, मिर्जापुर से 01.05 बजे, चुनार से 02.15 बजे, सक्तेसगढ़ से 02.46 बजे, लूसा से 03.20 बजे, सोनभद्र से 04.10 बजे, चुर्क से 04.22 बजे, चोपन से 06.00 बजे एवं अनपरा से 07.20 बजे छूटकर शक्तिनगर 08.20 बजे पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें-7 अगस्त से फिर रफ्तार पकड़ेगी तेजस, इस दिन से शुरु हो जाएगी बुकिंग
15.25 बजे ट्रेन पहुंचेगी टनकपुर
वापसी यात्रा में 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में चार दिन) 28 जुलाई से अगले आदेष तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को शक्तिनगर से 15.45 बजे रवाना होगी. ट्रेन हरचन्दपुर से 05.49 बजे, बछरावां से 06.05 बजे, निगोहां से 06.23 बजे, लखनऊ से 08.10 बजे, आलमनगर से 08.29 बजे, सण्डीला से 09.03 बजे, हरदोई से 09.52 बजे, शाहजहांपुर से 11.03 बजे, बरेली से 12.20 बजे, बरेली सिटी से 12.40 बजे, इज्जतनगर से 12.58 बजे, पीलीभीत से 13.55 बजे, मझोला पकड़िया से 14.25 बजे व खटीमा से 14.42 बजे छूटकर टनकपुर 15.25 बजे पहुंचेगी.
पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं. 1 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुये कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन व मार्ग परिवर्तन किया गया है.
शार्ट टर्मिनेशन
- अमृतसर से 17 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर स्पेशल गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर में यात्रा समाप्त करेगी.
- जयनगर से 19 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से चलाई जायेगी.
- जयनगर से 19 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से चलाई जायेगी.
मार्ग परिवर्तन-
- 18 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा- समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
- 19 जुलाई को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.