लखनऊ: कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में जहां रेलवे प्रशासन अहम भूमिका निभा रहा है. वहीं, रेलवे की विभिन्न विंग भी कई तरह के काम को अंजाम दे रही हैं. जिसके अंतर्गत उत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स विंग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
टीम लोगों को सुरक्षा का मूल मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों को बार-बार साबुन से धोने के लिए जागरूक कर रही हैं. साथ ही कई क्षेत्रों को सैनिटाइज करने के अलावा चारबाग, ऐशबाग, आलमबाग, मवैया, बादशाह नगर समेत तमाम इलाकों में रोजाना लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर रही है. स्काउट टीम न सिर्फ लखनऊ में बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों रोजा, बरेली, मुरादाबाद में भी गरीब लोगों को घरेलू राशन भी उपलब्ध करा रही है.
रेलवे के अधिकारी का कहना है कि उत्तर रेलवे स्काउट एवं गाइड टीम की ओर से निर्मित मास्क का वितरण जरूरतमंद लोगों को किया जा रहा है. सभी कर्मचारियों और उनके पारिवार के सदस्यों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करने की भी सलाह दी जा रही है. जिससे वह महामारी को लेकर सचेत रहें.