लखनऊ : आलमबाग डीजल शेड से डीजल का टैंकर चोरी करने वाले दो चोरो को आरपीएफ(RPF) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. टैंकर चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि रेलवे में ऊंचे पद पर तैनात अधिकारी थे. पकड़े गए आरोपियों का नाम भगवान सिंह मीणा और चंद्र प्रकाश है. जिसमें भगवान सिंह मीणा रेलवे के मुख्य चीफ इंस्पेक्टर (सीएलआई) के पद पर तैनात है और चंद्र प्रकाश चीफ लोको इंस्पेक्टर है. पकड़े गए आरोपी भगवान सिंह मीणा के पास से चोरी के 3 लाख 10 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.
जबकि चंन्द्र प्रकाश के पास से 1 लाख रुपये मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, तेल चोरी करने वाली आरोपियों को 10 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि 28 जुलाई की रात आलमबाग डीजल शेड से तेल चोरी किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये थी. डीजल शेड में इंडियन ऑयल डिपो अमौसी से आने वाले 2 डीजल टैंकरों में से एक टैंकर को चीफ लोको इंस्पेक्टर बीएस मीणा ने रास्ते में गायब करा दिया था. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि, आलमबाग डीजल शेड से डीजल का टैंकर गायब होने के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है. दोनो आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना वाले दिन आरपीएफ ने सिर्फ एक टैंकर का गेटपास बनाया और सीसीटीवी में भी एक टैंकर के आने की ही पुष्टि हुई थी.
जबकि कागजों में दो टैंकरों को लिखा गया था. डीजल चोरी का मुख्य आरोपी भगवान सिंह मीणा कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था. आरोपी सोमवार को कोर्ट में अर्जी डालने की तैयारी कर रहा था. आरपीएफ(RPF) ने आरोपी और उसके परजनों के नंबरों को सर्विलांस पर लगाया था. रविवार को चोरी का मुख्य आरोपी वकील से मिलने जा रहा था, उसी दौरान आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया. डीजल टैंकर चोरी के मामले में अब तक आरपीएफ ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है.
पहले दिन खलासी दिलनवाज को पकड़ा गया था,उसके पास से 20 हजार रुपए मिले थे. इसके बाद ड्राइवर नीरज सिंह, क्लीनर अभिमान सिंह, ट्रक संचालक, एवं कमलेश गुप्ता को भी गिरफ्तार किया था. इसी क्रम में रविवार को सीएलआई बीएस मीणा और चंद्रप्रकाश सहित कुल छह लोग तेल के खेल में पकड़े जा चुके हैं.
इसे पढ़ें- यूपी में शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों की होगी जांच