लखनऊ : कार्तिक पूर्णिमा मेला के मौके पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 26 और 27 नवम्बर को कई ट्रेनों का अतिरिक्त अस्थाई ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर एक मिनट के लिए किया गया है.
मुजफ्फरपुर-सोनपुर रेल खंड |
|
|
|
|
|
सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड
- गाड़ी सं. 19051 बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालुनगर स्टेषन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को घोसवर, सराय गरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव होगा.
- गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन का ठहराव 27 नवम्बर को सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया का ठहराव 27 नवम्बर को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जायेगा.
- गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को घोसवर, सराय, भगवानपुर, गरौल, कुढ़नी, तुर्की एवं रामदयालुनगर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालुनगर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव होगा.
सोनपुर-छपरा रेल खंड |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
छपरा-सोनपुर रेल खंड
- गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, शीतलपुर, नयागांव और परमानन्दपुर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव और परमानन्दपुर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव 26 नवम्बर को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस का ठहराव 26 नवम्बर को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव एवं परमानन्दपुर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को गोल्डेनगंज, बड़ा गोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव और परमानन्दपुर स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
सोनपुर-बछवारा रेल खंड
- गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-वनमंखी एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को चकमकरन्द, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग और नन्दनी लगुनिया स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
- गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का ठहराव 27 नवम्बर को चक मकरन्द, अक्षयवट राय नगर, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग और नन्दनी लगुनिया स्टेशन पर एक मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे पर गोंडा-गोंडा कचहरी स्टेशनों के बीच समपार संख्या 262 पर उपरिगामी पुल के गर्डर लांचिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी. |
|
|
|
|
|
|
|
|
|
एक फेरे के लिए चलेगी ट्रेन : ट्रेन संख्या 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष ट्रेन सोनपुर से 27 नवम्बर को और छपरा से 27 नवम्बर को एक फेरे के लिये चलायी जायेगी. 05023 सोनपुर-छपरा विशेष गाड़ी सोनपुर से 00.15 बजे प्रस्थान कर परमानन्दपुर से 00.27 बजे, नयागांव से 00.35 बजे, शीतलपुर से 00.44 बजे, दिघवारा से 01.10 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 01.16 बजे, अवतारनगर से 01.22 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 01.28 बजे, बड़ा गोपाल से 01.35 बजे, डुमरी जुआरा से 01.41 बजे, गोल्डेनगंज से दो बजे, छपरा ग्रामीण से 02.12 बजे और छपरा कचहरी से 02.22 बजे छूटकर 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05202 छपरा-सोनपुर विशेष ट्रेन 27 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे चलकर छपरा कचहरी से 03.55 बजे, छपरा ग्रामीण से 04.22 बजे, गोल्डेनगंज से 05.00 बजे, डुमरी जुआरा से 05.06 बजे, बड़ा गोपाल से 05.37 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट से 05.42 बजे, अवतारनगर से 05.47 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट से 05.52 बजे, दिघवारा से 06.00 बजे, शीतलपुर से 06.07 बजे, नयागांव से 06.19 बजे और परमानन्दपुर से 06.28 बजे छूटकर कर 06.38 बजे सोनपुर से पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें : वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के रूट में बदलाव, जानें कब-कब होगा संचालन
अगर आने वाले दिनों में करना है ट्रेन से सफर तो ये है आपके काम की खबर