ETV Bharat / state

सीबीआई ने तलब कीं रेलवे अधिकारियों के कारनामों की फाइलें, अफसरों पर कार्रवाई की तलवार - रेलवे के सीनियर अधिकारी

रेलवे में ठेकेदारों की शिकायतों पर सीनियर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करने के बाद सीबीआई ने सभी फाइलें तलब कर ली हैं. इसके बाद कार्रवाई में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की नींद उड़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 10:48 PM IST

लखनऊ : रेलवे के भ्रष्ट अधिकारियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ठेकेदारों की तीन दर्जन शिकायतों पर रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद सीबीआई ने यह सभी फाइलें तलब कर ली हैं. रेलवे के सूत्र बताते हैं कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिकायतें ऐसी हैं, जो बेहद गंभीर हैं. ऐसे में अब सीबीआई के रडार पर सिर्फ जूनियर अधिकारी ही नहीं, बल्कि रेलवे के सीनियर अधिकारी भी आ गए हैं. अब उन अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है, जिन्होंने ठेकेदारों की शिकायत पर जूनियर अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. सीबीआई की तरफ से सख्ती इसलिए बरती जा रही है, क्योंकि हाल ही में उत्तर रेलवे की आलमबाग स्थित कैरिज एंड वैगन कार्यशाला के डिप्टी चीफ इंजीनियर को 18 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया था.



रेलवे के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि रेलवे के ठेकेदारों की तरफ से कंस्ट्रक्शन विभाग के अफसरों और इंजीनियरों के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. इनमें से 20 से ज्यादा गंभीर मामलों की शिकायतें हैं, लेकिन रेलवे के सीनियर अधिकारी इन शिकायतों को दबाये हुए हैं. सीबीआई से कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट और कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप के दो अधिकारियों को पकड़वाने के बाद ठेकेदारों ने उन सभी पुरानी शिकायतों की सूची भी सीबीआई के सुपुर्द की है. इसके बाद सीबीआई ने उन सभी फाइलों को रेलवे अधिकारियों से उपलब्ध कराने के लिए कहा है. सीबीआई टीम के लगातार इस मामले को गंभीरता से जांचने के चलते फील्ड में तैनात रेलवे अधिकारियों के अलावा मंडल मुख्यालय तक के अधिकारी डरे हुए हैं. मंडल मुख्यालय में अफसरों ने अज्ञात लोगों से मिलना जुलना भी बंद कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक लोको, ब्रिज, कैरिज, डीजल शेड, कंस्ट्रक्शन में तमाम ऐसी शिकायतें हैं. जिसकी वजह से सीनियर अफसर भी जांच के दायरे में आएंगे.

बता दें, सीबीआई ने पहले कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के अधिकारी एके मित्तल को 50 हजार ठेकेदार से मांगने के चलते रंगे हाथों धर दबोचा था तो हाल ही में कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप में ठेकेदार को भुगतान करने के एवज में डिप्टी चीफ इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. ठेकेदार रेलवे के अधिकारियों से काफी परेशान हैं. यही वजह है कि उन्होंने सीबीआई को भुगतान से संबंधित और योजनाओं में घोटालों से संबंधित कई अहम दस्तावेज सोते हैं. इससे अधिकारियों को फिक्र सता रही है कि कहीं उनकी भी गिरफ्तारी न हो जाए.

यह भी पढ़ें : अब ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्री उठा सकेंगे मोटे अनाज के व्यंजन का लुत्फ

लखनऊ : रेलवे के भ्रष्ट अधिकारियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ठेकेदारों की तीन दर्जन शिकायतों पर रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद सीबीआई ने यह सभी फाइलें तलब कर ली हैं. रेलवे के सूत्र बताते हैं कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिकायतें ऐसी हैं, जो बेहद गंभीर हैं. ऐसे में अब सीबीआई के रडार पर सिर्फ जूनियर अधिकारी ही नहीं, बल्कि रेलवे के सीनियर अधिकारी भी आ गए हैं. अब उन अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है, जिन्होंने ठेकेदारों की शिकायत पर जूनियर अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की थी. सीबीआई की तरफ से सख्ती इसलिए बरती जा रही है, क्योंकि हाल ही में उत्तर रेलवे की आलमबाग स्थित कैरिज एंड वैगन कार्यशाला के डिप्टी चीफ इंजीनियर को 18 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया था.



रेलवे के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि रेलवे के ठेकेदारों की तरफ से कंस्ट्रक्शन विभाग के अफसरों और इंजीनियरों के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. इनमें से 20 से ज्यादा गंभीर मामलों की शिकायतें हैं, लेकिन रेलवे के सीनियर अधिकारी इन शिकायतों को दबाये हुए हैं. सीबीआई से कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट और कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप के दो अधिकारियों को पकड़वाने के बाद ठेकेदारों ने उन सभी पुरानी शिकायतों की सूची भी सीबीआई के सुपुर्द की है. इसके बाद सीबीआई ने उन सभी फाइलों को रेलवे अधिकारियों से उपलब्ध कराने के लिए कहा है. सीबीआई टीम के लगातार इस मामले को गंभीरता से जांचने के चलते फील्ड में तैनात रेलवे अधिकारियों के अलावा मंडल मुख्यालय तक के अधिकारी डरे हुए हैं. मंडल मुख्यालय में अफसरों ने अज्ञात लोगों से मिलना जुलना भी बंद कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक लोको, ब्रिज, कैरिज, डीजल शेड, कंस्ट्रक्शन में तमाम ऐसी शिकायतें हैं. जिसकी वजह से सीनियर अफसर भी जांच के दायरे में आएंगे.

बता दें, सीबीआई ने पहले कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के अधिकारी एके मित्तल को 50 हजार ठेकेदार से मांगने के चलते रंगे हाथों धर दबोचा था तो हाल ही में कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप में ठेकेदार को भुगतान करने के एवज में डिप्टी चीफ इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. ठेकेदार रेलवे के अधिकारियों से काफी परेशान हैं. यही वजह है कि उन्होंने सीबीआई को भुगतान से संबंधित और योजनाओं में घोटालों से संबंधित कई अहम दस्तावेज सोते हैं. इससे अधिकारियों को फिक्र सता रही है कि कहीं उनकी भी गिरफ्तारी न हो जाए.

यह भी पढ़ें : अब ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्री उठा सकेंगे मोटे अनाज के व्यंजन का लुत्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.