ETV Bharat / state

रेलवे ने निरस्त कीं 48 ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले देख लें लिस्ट, कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं - रेलवे ने निरस्त कीं ट्रेनें

Canceled Train List : रेलवे ने ट्रेनों को एक या दो दिन के लिए नहीं बल्कि अस्थाई तौर पर रद किया है. यानी जब तक सर्दी रहेगी तब तक ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. ऐसे में यात्रियों की सर्दी में यात्रा पर संकट खड़ा हो गया है. आईए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें रद की गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 7:15 PM IST

लखनऊ: सर्दी की आहट शुरू ही हुई है कि रेलवे ने कोहरे के चलते ट्रेनों को निरस्त करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को उत्तर रेलवे की तरफ से करीब चार दर्जन यानी 48 ट्रेनों को अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया गया. इसकी सूची जारी की गई है. इनमें लखनऊ से संचालित होने वाली और यहां से आवागमन करने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं. ऐसे में आने वाले सर्दी के दिनों में कोहरे के चलते यात्रियों की यात्रा पर भी संकट आ सकता है. अस्थाई तौर पर निरस्त की गई ये ट्रेनें एक या दो दिन के लिए नहीं, बल्कि तीन से चार माह तक के लिए रद की गई हैं. यानी सर्दी खत्म होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन पटरी पर आ सकेगा.

ये हैं निरस्त ट्रेनें

  • 14617 बानमंखी अमृतसर तीन दिसंबर से दो मार्च तक
  • 14618 अमृतसर बानमंखी एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 12241 चंडीगढ़ अमृतसर एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 12242 अमृतसर चंडीगढ दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • 14606 जम्मू तवी योग नगरी ऋषिकेश तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • 14605 योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
  • 14616 अमृतसर लालकुआं दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
  • 14615 लालकुआं अमृतसर दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
  • 14524 अंबाला बरौनी जंक्शन दो दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 14523 बरौनी जंक्शन अंबाला चार दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14218 चंडीगढ़ प्रयागराज एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14217 प्रयागराज चंडीगढ़ दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • 14006 आनंद बिहार सीतामणी एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14005 सीतामणी आनंद बिहार तीन दिसंबर से दो मार्च तक
  • 14308 बरेली प्रयाग एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14307 प्रयाग बरेली तीन दिसंबर से तीन मार्च तक
  • 14674 अमृतसर जयनगर पांच दिसंबर से 27 फरवरी
  • 14673 जयनगर अमृतसर सात दिसंबर से 29 फरवरी
  • 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली पांच दिसंबर से दो मार्च
  • 14235 वाराणसी बरेली एक दिसंबर से 29 फरवरी
  • 14236 बरेली वाराणसी दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • 14229 प्रयागराज संगम योग नगरी ऋषिकेश तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14230 योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम चार दिसंबर से एक मार्च तक
  • 19611 अजमेर अमृतसर दो दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 19614 अमृतसर अजमेर तीन दिसंबर से एक मार्च तक
  • 12583 लखनऊ आनंदविहार एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 12584 आनंदविहार लखनऊ एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 15059 लालकुआं आनंद विहार पांच दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 15060 आनंद विहार लालकुआं पांच दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 18103 टाटानगर अमृतसर चार दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 18104 अमृतसर टाटानगर छह दिसंबर से एक मार्च तक
  • 15058 आनंद विहार गोरखपुर छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 15057 गोरखपुर आनंद विहार सात दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 04056 आनंद विहार बलिया साप्ताहिक छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 04055 बलिया आनंद विहार साप्ताहिक सात दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 04044 हजरत निजामुद्दीन अंबिकापुर साप्ताहिक पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 04043 अंबिकापुर हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सात दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 04652(क्लोन) अमृतसर जयनगर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

कल मऊ से मुंबई की ट्रेन को मिलेगी हरी झंडीः रेल मंत्रालय से पूर्वांचल के लोगों के लिए सीधे मुंबई तक एक ट्रेन चलाने की मांग की गई थी. रेल मंत्रालय ने ये मांग स्वीकार कर ली और 22 नवंबर से ट्रेन चलाने का एलान भी किया है. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने रेल मंत्रालय से मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, मुंबई वाया प्रयागराज, कानपुर से नई ट्रेन के संचालन के लिए पत्र लिखा था. उनके मुताबिक 22 नवंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाएंगे. साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मऊ से मुहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज होती हुई मुंबई पहुंचेगी. नई ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ से कानपुर का ट्रेन किराया 1100 रुपए, प्रतापगढ़ तक यात्री को देने होंगे 1400 रुपए

लखनऊ: सर्दी की आहट शुरू ही हुई है कि रेलवे ने कोहरे के चलते ट्रेनों को निरस्त करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को उत्तर रेलवे की तरफ से करीब चार दर्जन यानी 48 ट्रेनों को अस्थाई तौर पर निरस्त कर दिया गया. इसकी सूची जारी की गई है. इनमें लखनऊ से संचालित होने वाली और यहां से आवागमन करने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं. ऐसे में आने वाले सर्दी के दिनों में कोहरे के चलते यात्रियों की यात्रा पर भी संकट आ सकता है. अस्थाई तौर पर निरस्त की गई ये ट्रेनें एक या दो दिन के लिए नहीं, बल्कि तीन से चार माह तक के लिए रद की गई हैं. यानी सर्दी खत्म होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन पटरी पर आ सकेगा.

ये हैं निरस्त ट्रेनें

  • 14617 बानमंखी अमृतसर तीन दिसंबर से दो मार्च तक
  • 14618 अमृतसर बानमंखी एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 12241 चंडीगढ़ अमृतसर एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 12242 अमृतसर चंडीगढ दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • 14606 जम्मू तवी योग नगरी ऋषिकेश तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • 14605 योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी चार दिसंबर से 26 फरवरी तक
  • 14616 अमृतसर लालकुआं दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
  • 14615 लालकुआं अमृतसर दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
  • 14524 अंबाला बरौनी जंक्शन दो दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 14523 बरौनी जंक्शन अंबाला चार दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14218 चंडीगढ़ प्रयागराज एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14217 प्रयागराज चंडीगढ़ दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • 14006 आनंद बिहार सीतामणी एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14005 सीतामणी आनंद बिहार तीन दिसंबर से दो मार्च तक
  • 14308 बरेली प्रयाग एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14307 प्रयाग बरेली तीन दिसंबर से तीन मार्च तक
  • 14674 अमृतसर जयनगर पांच दिसंबर से 27 फरवरी
  • 14673 जयनगर अमृतसर सात दिसंबर से 29 फरवरी
  • 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली पांच दिसंबर से दो मार्च
  • 14235 वाराणसी बरेली एक दिसंबर से 29 फरवरी
  • 14236 बरेली वाराणसी दो दिसंबर से एक मार्च तक
  • 14229 प्रयागराज संगम योग नगरी ऋषिकेश तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 14230 योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम चार दिसंबर से एक मार्च तक
  • 19611 अजमेर अमृतसर दो दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 19614 अमृतसर अजमेर तीन दिसंबर से एक मार्च तक
  • 12583 लखनऊ आनंदविहार एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 12584 आनंदविहार लखनऊ एक दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 15059 लालकुआं आनंद विहार पांच दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 15060 आनंद विहार लालकुआं पांच दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 18103 टाटानगर अमृतसर चार दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 18104 अमृतसर टाटानगर छह दिसंबर से एक मार्च तक
  • 15058 आनंद विहार गोरखपुर छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 15057 गोरखपुर आनंद विहार सात दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 04056 आनंद विहार बलिया साप्ताहिक छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 04055 बलिया आनंद विहार साप्ताहिक सात दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 04044 हजरत निजामुद्दीन अंबिकापुर साप्ताहिक पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 04043 अंबिकापुर हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सात दिसंबर से 29 फरवरी तक
  • 04652(क्लोन) अमृतसर जयनगर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

कल मऊ से मुंबई की ट्रेन को मिलेगी हरी झंडीः रेल मंत्रालय से पूर्वांचल के लोगों के लिए सीधे मुंबई तक एक ट्रेन चलाने की मांग की गई थी. रेल मंत्रालय ने ये मांग स्वीकार कर ली और 22 नवंबर से ट्रेन चलाने का एलान भी किया है. नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने रेल मंत्रालय से मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, मुंबई वाया प्रयागराज, कानपुर से नई ट्रेन के संचालन के लिए पत्र लिखा था. उनके मुताबिक 22 नवंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाएंगे. साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मऊ से मुहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज होती हुई मुंबई पहुंचेगी. नई ट्रेन के संचालन से पूर्वांचल के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ से कानपुर का ट्रेन किराया 1100 रुपए, प्रतापगढ़ तक यात्री को देने होंगे 1400 रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.