ETV Bharat / state

खुशखबरीः इन 29 ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे...ये रही ट्रेनों की लिस्ट - train news

कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान भारतीय रेलवे ने तमाम ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी थी. अब 29 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट के साथ यात्री सफर शुरू कर सकेंगे.

खुशखबरीः इन 29 ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे...ये रही ट्रेनों की लिस्ट
खुशखबरीः इन 29 ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे...ये रही ट्रेनों की लिस्ट
author img

By

Published : May 2, 2022, 5:50 PM IST

लखनऊः कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान भारतीय रेलवे ने तमाम ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी थी. सभी ट्रेनों को आरक्षित कोच के साथ ही संचालित किया जा रहा था लेकिन अब 29 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट के साथ यात्री सफर शुरू कर सकेंगे. लखनऊ मेल समेत अन्य ट्रेनों के जनरल टिकट पर लगी रोक हट जाएगी. चलिए जानते हैं किस ट्रेन में कबसे जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे.

एक नजर

  • लखनऊ मेल में पांच जून से
  • गोमती एक्सप्रेस में 17 जून से
  • आनंद विहार-सियालदाह में 18 मई से
  • आनंद विहार-मालदा में 28 मई से
  • अंबाला कैंट-बरौनी में 31 मई से
  • माता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर में 23 जून से
  • सुलतानपुर-एलटीटी में 14 जून से
  • प्रतापगढ़-एलटीटी में 23 जून से
  • प्रतापगढ़-भोपाल में चार जून से
  • दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात में 25 जून से
  • अमृतसर-कोलकाता में 24 जून से
  • नागलडैम कोलकाता में चार जून से
  • देहरादून-हावड़ा में एक जून से
  • जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी में 30 जून से
  • जम्मूतवी-पटना में 22 जून से
  • अमृतसर-कोलकाता में छह जून से
  • देहरादून हावड़ा कुंभ में 12 जून से
  • अमृतसर-सियालदह में 19 जून से
  • नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी में 18 जून से
  • नई दिल्ली-राजेंद्रनगर में 12 जून से
  • अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल में 15 जून से
  • ऋषिकेश-हावड़ा दून में 30 जून से
  • जम्मूतवी-कोलकाता में 22 जून से
  • फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज में 24 जून से
  • दिल्ली-मालदा फरक्का में 15 जून से
  • दिल्ली मालदा फरक्का में पांच जून से
  • नई दिल्ली-मालदा में 23 जून से
  • आनंद विहार-रक्सौल में 23 जून से
  • आनंद विहार-रक्सौल सदभावना में 17 जून से

    एप को लेकर समस्या
    पिछले कई दिनों से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्री टिकट बुकिंग कराने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. जो टिकट रद्द करा चुके हैं, उनके खाते में रिफंड नहीं आया, इससे उन्हें समस्या हो रही है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक न हो पाने के चलते मजबूरन यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर तक आना पड़ रहा है. यहां पर आरक्षण के लिए पहले से ही लंबी-लंबी लाइन देखकर उनकी परेशानी और बढ़ रही है. बता दें कि हर रोज आईआरसीटीसी टिकटिंग एप पर टिकट बुक नहीं होने से करीब तीस हजार यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

    ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान भारतीय रेलवे ने तमाम ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी थी. सभी ट्रेनों को आरक्षित कोच के साथ ही संचालित किया जा रहा था लेकिन अब 29 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट के साथ यात्री सफर शुरू कर सकेंगे. लखनऊ मेल समेत अन्य ट्रेनों के जनरल टिकट पर लगी रोक हट जाएगी. चलिए जानते हैं किस ट्रेन में कबसे जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे.

एक नजर

  • लखनऊ मेल में पांच जून से
  • गोमती एक्सप्रेस में 17 जून से
  • आनंद विहार-सियालदाह में 18 मई से
  • आनंद विहार-मालदा में 28 मई से
  • अंबाला कैंट-बरौनी में 31 मई से
  • माता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर में 23 जून से
  • सुलतानपुर-एलटीटी में 14 जून से
  • प्रतापगढ़-एलटीटी में 23 जून से
  • प्रतापगढ़-भोपाल में चार जून से
  • दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात में 25 जून से
  • अमृतसर-कोलकाता में 24 जून से
  • नागलडैम कोलकाता में चार जून से
  • देहरादून-हावड़ा में एक जून से
  • जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी में 30 जून से
  • जम्मूतवी-पटना में 22 जून से
  • अमृतसर-कोलकाता में छह जून से
  • देहरादून हावड़ा कुंभ में 12 जून से
  • अमृतसर-सियालदह में 19 जून से
  • नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी में 18 जून से
  • नई दिल्ली-राजेंद्रनगर में 12 जून से
  • अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल में 15 जून से
  • ऋषिकेश-हावड़ा दून में 30 जून से
  • जम्मूतवी-कोलकाता में 22 जून से
  • फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज में 24 जून से
  • दिल्ली-मालदा फरक्का में 15 जून से
  • दिल्ली मालदा फरक्का में पांच जून से
  • नई दिल्ली-मालदा में 23 जून से
  • आनंद विहार-रक्सौल में 23 जून से
  • आनंद विहार-रक्सौल सदभावना में 17 जून से

    एप को लेकर समस्या
    पिछले कई दिनों से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर यात्री टिकट बुकिंग कराने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. जो टिकट रद्द करा चुके हैं, उनके खाते में रिफंड नहीं आया, इससे उन्हें समस्या हो रही है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक न हो पाने के चलते मजबूरन यात्रियों को रिजर्वेशन काउंटर तक आना पड़ रहा है. यहां पर आरक्षण के लिए पहले से ही लंबी-लंबी लाइन देखकर उनकी परेशानी और बढ़ रही है. बता दें कि हर रोज आईआरसीटीसी टिकटिंग एप पर टिकट बुक नहीं होने से करीब तीस हजार यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

    ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.