ETV Bharat / state

पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाकर यात्रियों को घर पहुंचाएगा रेलवे प्रशासन, पढ़े पूरी खबर.. - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

रेलवे प्रशासन आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इनमें से कोई ट्रेन एक फेरे तो कोई दो फेरों के लिए संचालित की जाएगी.

लखनऊ जंक्सन
लखनऊ जंक्सन
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 11:04 PM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इनमें से कोई ट्रेन एक फेरे तो कोई दो फेरों के लिए संचालित की जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दो फेरों के लिए 05577 दरभंगा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 13 व 16 नवंबर को किया जाएगा. 05578 दिल्ली-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी दिल्ली से 15 व 18 नवंबर को किया जाएगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

इसके अलावा दो फेरों के लिए 05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी का संचालन दरभंगा से 12 व 19 नवंबर को और 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी अमृतसर से 14 व 21 नवम्बर को किया जाएगा. इस गाड़ी में भी सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

यह भी पढ़ें - अमिताभ ठाकुर जेल से अदालत में हुए पेश, आरोप पत्र की नकल दी गई

उन्होंने बताया कि एक फेरे के लिए 05297 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचालन बरौनी से 13 नवंबर शनिवार को व 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवंबर सोमवार को किया जाएगा. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एसएलआरडी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे. इसके अलावा एक फेरे के लिए 02575 हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी का संचालन हैदराबाद से पांच नवंबर को और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट विशेष गाड़ी गोरखपुर से सात नवंबर को किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: रेलवे प्रशासन आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इनमें से कोई ट्रेन एक फेरे तो कोई दो फेरों के लिए संचालित की जाएगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दो फेरों के लिए 05577 दरभंगा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 13 व 16 नवंबर को किया जाएगा. 05578 दिल्ली-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी दिल्ली से 15 व 18 नवंबर को किया जाएगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

इसके अलावा दो फेरों के लिए 05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी का संचालन दरभंगा से 12 व 19 नवंबर को और 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी अमृतसर से 14 व 21 नवम्बर को किया जाएगा. इस गाड़ी में भी सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

यह भी पढ़ें - अमिताभ ठाकुर जेल से अदालत में हुए पेश, आरोप पत्र की नकल दी गई

उन्होंने बताया कि एक फेरे के लिए 05297 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचालन बरौनी से 13 नवंबर शनिवार को व 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 नवंबर सोमवार को किया जाएगा. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एसएलआरडी का एक, सामान्य द्वितीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे. इसके अलावा एक फेरे के लिए 02575 हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी का संचालन हैदराबाद से पांच नवंबर को और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट विशेष गाड़ी गोरखपुर से सात नवंबर को किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.