लखनऊ: यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो स्पेशल सहित तीन ट्रेनों के फेरों में बढ़ोत्तरी कर दी है. इससे नियमित ट्रेनों की लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन संख्या 05303/05304 गोरखपुर-महबूबनगर एसी स्पेशल का गोरखपुर से एक और महबूबनगर से तीन जुलाई को एक फेरे के लिए संचालन करने का निर्णय लिया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल एक जुलाई को गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे चलकर ऐशबाग से दोपहर 1: 35 बजे होते हुए महबूबनगर अगले दिन शाम 7: 30 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल तीन जुलाई को महबूबनगर से शाम छह बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग से रात 2:50 बजे होते हुए गोरखपुर पांच जुलाई की सुबह नौ बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी थर्ड एकोनॉमी की बोगियां होंगी. ट्रेन नंबर 05063 छपरा-एलटीटी स्पेशल 30 जून को छपरा से शाम 4:15 बजे चलकर बादशाहनगर से रात 1:43 बजे, ऐशबाग से 2:20 बजे छूटकर दो जुलाई की सुबह 7:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05064 एलटीटी-छपरा स्पेशल दो जुलाई को दोपहर 12:45 बजे एलटीटी से चलकर अगले दिन ऐशबाग से शाम 7:25 बजे, बादशाहनगर से 7: 47 बजे होते हुए छपरा रात 3:15 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल 30 जून को गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर बादशाहनगर से दोपहर 2: 02 बजे और ऐशबाग से 2: 40 बजे होते हुए अगले दिन बांद्रा शाम चार बजे पहुंचेगी. वापसी में 05054 स्पेशल बांद्रा से एक जुलाई की रात 10: 45 बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग से रात 12: 55 बजे और बादशाहनगर से 1:20 बजे चलकर गोरखपुर तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे पहुंचेगी. ट्रेन में 20 जनरल कोच होंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों के लिए कई स्टेशनों पर जनता खाना की व्यवस्था की है. ऐशबाग, बादशाहनगर, लखनऊ जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के कोच के सामने ही जनता खाना और पानी के स्टॉल्स लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर रेलवे एससी-एसटी एसोसिएशन का कार्यालय तोड़ा गया, पदाधिकारियों ने किया विरोध