लखनऊः राजधानी की प्रतिष्ठित मधुरिमा स्वीट्स के विभूतिखण्ड सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर केंद्री जीएसटी के प्रवर्तन दस्ते ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान करोंड़ों की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है. कार्रवाई के दौरान मधुरिमा स्वीट्स के प्रबंधन ने 45 लाख रुपये जुर्माने के रूप में जमा किये हैं.
45 अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर प्रधान आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. मधुरिमा स्वीट्स में कर चोरी की सूचना के बाद ये छापेमारी की गई. प्रधान आयुक्त के निर्देश पर करीब 45 अधिकारियों की टीम ने मधुरिमा स्वीट्स के विभूतिखण्ड सहित आठ अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की.
ये भी पढ़ें-मार्च में जीएसटी संग्रह रिकार्ड ₹1.23 लाख करोड़ के स्तर पर
1.63 करोड़ की नकदी सीज
छापेमारी के दौरान करीब 1.63 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद की गई है, जिसे सीज कर दी गई है. छापे के दौरान भारी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेजों की भी बरामदगी की गई, जिससे कर चोरी पकड़ी गई. मधुरिमा फर्म ने अपनी देयता स्वीकार करते हुए एक करोड़ के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके अंतर्गत 45 लाख रुपये का जुर्माने का भुगतान मौके पर ही सरकारी खजाने में जमा किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि कई करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी मिली है. बरामद किए गए सन्दिग्ध दस्तावेज की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.