लखनऊ: रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को गृह विभाग ने वाई प्लस सुरक्षा देने का निर्णय लिया है. बता दें कि पिछले दिनों जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान अदिति सिंह पर रायबरेली टोल प्लाजा पर हमला हुआ था.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के फैसले के विरुद्ध जाकर विधायक अदिति सिंह ने सदन की कार्यवाही में लिया हिस्सा
जानें क्या है पूरा मामला
- रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर पिछले दिनों हमला हुआ था.
- कांग्रेस विधायक पर यह हमला जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुआ था.
- पिता अखिलेश सिंह के राजनीति में अदिति के परिवार के कई दुश्मन हैं.
- हमले के बाद पिता अखिलेश सिंह आक्रामक रूप में नजर आए थे.
योगी सरकार ने दी अदिति सिंह सुरक्षा?
अदिति सिंह को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी योगी सरकार की ओर से एक तोहफा माना जा रहा है. पिछले कुछ समय से अदिति सिंह का रुख भाजपा के प्रति नरम नजर आ रहा है. पहले जहां अदिति ने धारा 370 हटाए जाने पर भाजपा सरकार का फेवर किया था, तो वहीं 2 अक्टूबर को लखनऊ रैली में प्रियंका गांधी के सरकार को घेरने का प्रयास किए जाने पर अदिति पार्टी लाइन से अलग हटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर रही थी.