लखनऊ: सूरत कोर्ट के द्वारा वर्ष 2019 के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद हो गई है. इसको लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त उबाल देखने को मिल रहा है. नाराज कांग्रेसी नेता प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी नेतृत्व में सड़क पर उतर आए. प्रदेश कार्यालय से निकलकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेसियों ने कूच किया. कांग्रेसियों का आरोप है कि लोकसभा अध्यक्ष ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी की सदस्यता रद की है. सरकार का तानाशाही चेहरा सबके सामने आ गया है.
कांग्रेसियों के अचानक मार्च निकालने से पुलिस के हाथ-पैर फूलेः कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से निकले कांग्रेसियों के मार्च की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली उनके हाथ पांव फूल गए. पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसियों को प्रदेश मुख्यालय से निकलने के बाद सबसे पहले एनेक्सी चौराहे पर रोकने की कोशिश की पर कांग्रेसी पुलिसवालों को धक्का देते हुए वहां से आगे निकल गए. इसके बाद विधानसभा चौराहे पर जब पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को रोका तो उन्होंने रास्ता बदल लिया और विधानसभा के गेट नंबर 7 की तरफ मुड़ गए.
पुलिस और कांग्रेसियों के बीच हुई धक्का-मुक्कीः इसके बाद पुलिस वालों ने कांग्रेसियों को सूचना विभाग चौराहे पर रोक लिया. यहां पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में जमकर धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस के कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को रोकने के लिए उनके साथ धक्का-मुक्की की. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सहित कई कांग्रेसी नेताओं के साथ पुलिस की जमकर धक्का-मुक्की हुई.
बृजलाल खाबरी बोले, मोदी सरकार राहुल गांधी से डर गईः प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी से डर गई है. राहुल गांधी की सदस्यता रद करने के लिए सरकार ने जितनी जल्दबाजी दिखाई है वह बताती है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी को डराना चाहती है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ हुए अत्याचार को संसद से लेकर सड़क तक लेकर जाएगी.
पुलिस कांग्रेसियों को जबरदस्ती बस में भरकर ले गईः प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सूचना विभाग चौराहे पर ही प्रदर्शन पर बैठ गए. पुलिस और प्रशासन की टीम उन्हें काफी देर तक समझाने की कोशिश करती रही पर वह नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने मौके पर कांग्रेसी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर बस में भरना शुरू कर दिया. पुलिस प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गई. कांग्रेसियों के प्रदर्शन के कारण हजरतगंज सहित आसपास के सभी चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई.