ETV Bharat / state

राहुल गांधी के प्रशंसक ने ली ऐसी प्रतिज्ञा जिसे सुन आप भी कहेंगे फैन हो तो ऐसा.. - राहुल गांधी की रैली

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के एक ऐसे फैन से आपका परिचय करवाने जा रहे हैं, जिसके अपनेपन को देख आप भी कहेंगे कि फैन हो तो ऐसा. राहुल के इस फैन का नाम पंडित दिनेश कुमार शर्मा है.

राहुल गांधी का प्रशंसक
राहुल गांधी का प्रशंसक
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 3:57 PM IST

लखनऊः राहुल गांधी सियासत में भले ही अभी संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन फैन के मामले में वो काफी धनी है. जी हां उनका एक ऐसा अनोखा फैन है, जिसने उनके प्रधानमंत्री बनने तक शपथ ली है. पंडित दिनेश कुमार शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के युवराज जब तक देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक वे नंगे पैर रहेंगे. इसके लिए वे तन पर राहुल गांधी का चोला ओढ़े और हाथ में कांग्रेस का बड़ा सा झंडा लेकर कोई न कोई जतन कर वो राहुल गांधी की हर रैली में देश के हर कोने में शिरकत करने पहुंच ही जाते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राहुल के इस अनोखे फैन से बात की, सुनिए दिलचस्प बातचीत...

खून में कांग्रेस, जुनून हैं राहुल

दिनेश शर्मा बताते हैं कि 11 साल से ज्यादा का समय हो गया है, पूरा हिंदुस्तान राहुल गांधी के साथ भ्रमण करता हूं. यह संघर्ष 11 साल पहले शुरू किया था और जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं इस संघर्ष को कम नहीं होने देंगे. बल्कि और ज्यादा करेंगे. मैंने प्रण लिया हुआ है कि जब तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री राहुल गांधी नहीं बन जाते, तब तक इसी ड्रेस में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का चोला पहने रहूंगा. इसी चोले में और राहुल का ध्वज लेकर पूरे हिंदुस्तान में बिना चप्पल के संघर्ष करता रहूंगा.

राहुल गांधी के प्रशंसक की प्रतिज्ञा
वायनाड का वो दिन मेरे लिए यादगार

दिनेश बताते हैं कि वैसे तो राहुल गांधी हर कांग्रेस कार्यकर्ता से प्रेम करते हैं, उनसे मिलते हैं और उनमें ही हमारी भी शायद छोटी सी गिनती होती है. राहुल गांधी हमें बहुत प्रेम करते हैं. हालचाल पूछते हैं मिलते हैं. राहुल गांधी की पार्टी का छोटा सा सिपाही होने के नाते वह हमसे बहुत प्रेम करते हैं. जब मैं वायनाड में था मेरा जन्मदिन था. वहां पर एक अप्रैल को राहुल गांधी का प्रोग्राम था. राहुल गांधी ने मुझे इतना प्रेम दिया कि मुझे भी नहीं लग रहा था कि वह मुझे इतना सरप्राइस देंगे. मेरा जन्मदिन मेरे साथ सेलिब्रेट करेंगे.

राहुल गांधी का प्रशंसक
राहुल गांधी का प्रशंसक
खर्च करते हैं अपनी ही मनी खर्चा किस तरह से चलता है, इस सवाल पर दिनेश शर्मा कहते हैं कि आज तक जहां से चला था और आज तक आपके पास खड़ा हूं, चाय पीनी हो, चाहे ट्रेन में आना है, बस में आना है, फ्लाइट से आना है या फिर यहां पर होटल बुक कराना है, पूरा का पूरा मैं अपनी पॉकेट से खर्च करता हूं. राहुल गांधी ने इतना प्रेम दिया है. वह बार-बार कहते हैं कि दिनेश बताओ तुम्हें क्या चाहिए, कोई पद चाहिए मैं तुम्हारे लिए क्या करूं या और कोई भी इच्छा हो जो मैं पूरी कर सकूं? मैंने एक ही जवाब दिया कि भैया मैं आपको हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री देखना चाहता हूं. जब तक आप देश के पीएम नहीं बन जाते मेरे अंदर किसी प्रकार की कोई इच्छा नहीं है. मेरी एक इच्छा, मेरा एक ही सपना है कि आप देश के प्रधानमंत्री बनिए. उस सपने को हिंदुस्तान की जनता पूरा कर देगी तो मेरे सारे सपने पूरे हो जाएंगे. आपको राहुल के कार्यक्रमों के बारे में कैसे पहले से जानकारी मिल जाती है, इस सवाल पर दिनेश शर्मा कहते हैं कि एक कहावत है अगर सच्चे दिल से भगवान को भी पुकारो तो भगवान भी मिल जाते हैं. जब हमें किसी बात का भी पता नहीं होता केवल इतना पता होता है कि राहुल गांधी के साथ संघर्ष करना है तो कैसे करना है वह तय हो जाता है. जब टीवी पर हेडलाइन चलती है कि राहुल गांधी 2 दिन के लिए कहीं जा रहे हैं या कहीं का दौरा है, तो वही हेडलाइन देखकर मेरे अंदर पागलपंती पैदा हो जाती है और भाग निकलता हूं. जहां से चलता हूं और जहां पहुंचता हूं वहां पर फिर मुझे मेरा कांग्रेस परिवार मिल जाता है. कोई साथी ऐसा नहीं है जिसका मुझे प्रेम न मिलता हो. हर कोई मुझे कहता है कि मेरी गाड़ी पर बैठ जाइए. मेरी स्कूटी पर बैठ जाइए. मेरे साथ चलिए. जो प्रेम से बिठाता है उसके साथ भाग लेते हैं, चल पड़ते हैं. राहुल, प्रियंका दोनों बेहतर नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में बेहतर नेता के सवाल पर दिनेश शर्मा कहते हैं कि मैं किसी की तुलना नहीं करता हूं. राहुल गांधी हम सबके नेता हैं. यह बात प्रियंका गांधी भी कहती हैं कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं और हमें राहुल गांधी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संघर्ष करना है. प्रियंका गांधी में जुनून है, जोश है. उत्तर प्रदेश की सरकार को आड़े हाथ लेकर उसके पांव के तले जमीन खिसका कर रख दी है प्रियंका गांधी ने. उन्होंने नारा दिया है 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' यह जो नारा है यह हर उत्तर प्रदेश की लड़की की जुबां पर अब सुनाई देता है.

बड़े-बुजुर्गों की बातों ने पैदा किया जुनून

दिनेश कहते हैं कि हिंदुस्तान की सबसे पुरानी पार्टी को मुझे देखने का सौभाग्य मिला है और उस पार्टी में अगर सबसे ज्यादा कोई कार्य करने वाले, जुनून रखने वाले और अच्छी सोच रखने वाले हैं, तो वो राहुल गांधी हैं. यही देखकर मुझे राहुल गांधी के साथ चलने का ख्याल आया और इसीलिए राहुल गांधी के साथ संघर्ष करने के लिए निकल पड़ा. मुझे पूरा का पूरा समय ऐसे इंसान को ही देना है. मेरा त्याग और बलिदान राहुल गांधी के नाम है. मेरे परिवार में शुरू से बातें होती रही हैं, इसलिए मैं उनके साथ जुड़ गया.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका का रायबरेली दौरा आज, महिलाओं को साधने के लिए करेंगी 'शक्ति संवाद'


पीएम बनने पर भी दोहराऊंगा यही इच्छा

अगर राहुल प्रधानमंत्री बन जाते हैं और आपसे कहें कि आप क्या चाहते हैं आपकी हर इच्छा पूरी होगी, तो क्या मांगेंगे? संदीप कहते हैं कि हर हिंदुस्तान के उस नागरिक की एक इच्छा होती है कि हमारा देश खुशहाल हो. हमारा देश तरक्की की ओर जाए. यही हमारी सोच है कि हिंदुस्तान जिस तरीके से इंदिरा जी के समय में, राजीव जी के समय में या फिर कांग्रेस के और नेताओं ने जो संघर्ष किया है उनके समय में था. राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनकर दोबारा वही दुनिया के नक्शे पर नंबर वन पर हिंदुस्तान हो यही मेरा सपना है. यही इच्छा मैं राहुल गांधी के सामने प्रकट करूंगा. उनसे कहूंगा अब आप देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं मोदी सरकार ने जो देश के पीछे धकेला है उसे आगे बढ़ाने का काम करें. अपने विचारों से देश को मजबूत करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः राहुल गांधी सियासत में भले ही अभी संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन फैन के मामले में वो काफी धनी है. जी हां उनका एक ऐसा अनोखा फैन है, जिसने उनके प्रधानमंत्री बनने तक शपथ ली है. पंडित दिनेश कुमार शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस के युवराज जब तक देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, तब तक वे नंगे पैर रहेंगे. इसके लिए वे तन पर राहुल गांधी का चोला ओढ़े और हाथ में कांग्रेस का बड़ा सा झंडा लेकर कोई न कोई जतन कर वो राहुल गांधी की हर रैली में देश के हर कोने में शिरकत करने पहुंच ही जाते हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राहुल के इस अनोखे फैन से बात की, सुनिए दिलचस्प बातचीत...

खून में कांग्रेस, जुनून हैं राहुल

दिनेश शर्मा बताते हैं कि 11 साल से ज्यादा का समय हो गया है, पूरा हिंदुस्तान राहुल गांधी के साथ भ्रमण करता हूं. यह संघर्ष 11 साल पहले शुरू किया था और जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं इस संघर्ष को कम नहीं होने देंगे. बल्कि और ज्यादा करेंगे. मैंने प्रण लिया हुआ है कि जब तक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री राहुल गांधी नहीं बन जाते, तब तक इसी ड्रेस में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का चोला पहने रहूंगा. इसी चोले में और राहुल का ध्वज लेकर पूरे हिंदुस्तान में बिना चप्पल के संघर्ष करता रहूंगा.

राहुल गांधी के प्रशंसक की प्रतिज्ञा
वायनाड का वो दिन मेरे लिए यादगार

दिनेश बताते हैं कि वैसे तो राहुल गांधी हर कांग्रेस कार्यकर्ता से प्रेम करते हैं, उनसे मिलते हैं और उनमें ही हमारी भी शायद छोटी सी गिनती होती है. राहुल गांधी हमें बहुत प्रेम करते हैं. हालचाल पूछते हैं मिलते हैं. राहुल गांधी की पार्टी का छोटा सा सिपाही होने के नाते वह हमसे बहुत प्रेम करते हैं. जब मैं वायनाड में था मेरा जन्मदिन था. वहां पर एक अप्रैल को राहुल गांधी का प्रोग्राम था. राहुल गांधी ने मुझे इतना प्रेम दिया कि मुझे भी नहीं लग रहा था कि वह मुझे इतना सरप्राइस देंगे. मेरा जन्मदिन मेरे साथ सेलिब्रेट करेंगे.

राहुल गांधी का प्रशंसक
राहुल गांधी का प्रशंसक
खर्च करते हैं अपनी ही मनी खर्चा किस तरह से चलता है, इस सवाल पर दिनेश शर्मा कहते हैं कि आज तक जहां से चला था और आज तक आपके पास खड़ा हूं, चाय पीनी हो, चाहे ट्रेन में आना है, बस में आना है, फ्लाइट से आना है या फिर यहां पर होटल बुक कराना है, पूरा का पूरा मैं अपनी पॉकेट से खर्च करता हूं. राहुल गांधी ने इतना प्रेम दिया है. वह बार-बार कहते हैं कि दिनेश बताओ तुम्हें क्या चाहिए, कोई पद चाहिए मैं तुम्हारे लिए क्या करूं या और कोई भी इच्छा हो जो मैं पूरी कर सकूं? मैंने एक ही जवाब दिया कि भैया मैं आपको हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री देखना चाहता हूं. जब तक आप देश के पीएम नहीं बन जाते मेरे अंदर किसी प्रकार की कोई इच्छा नहीं है. मेरी एक इच्छा, मेरा एक ही सपना है कि आप देश के प्रधानमंत्री बनिए. उस सपने को हिंदुस्तान की जनता पूरा कर देगी तो मेरे सारे सपने पूरे हो जाएंगे. आपको राहुल के कार्यक्रमों के बारे में कैसे पहले से जानकारी मिल जाती है, इस सवाल पर दिनेश शर्मा कहते हैं कि एक कहावत है अगर सच्चे दिल से भगवान को भी पुकारो तो भगवान भी मिल जाते हैं. जब हमें किसी बात का भी पता नहीं होता केवल इतना पता होता है कि राहुल गांधी के साथ संघर्ष करना है तो कैसे करना है वह तय हो जाता है. जब टीवी पर हेडलाइन चलती है कि राहुल गांधी 2 दिन के लिए कहीं जा रहे हैं या कहीं का दौरा है, तो वही हेडलाइन देखकर मेरे अंदर पागलपंती पैदा हो जाती है और भाग निकलता हूं. जहां से चलता हूं और जहां पहुंचता हूं वहां पर फिर मुझे मेरा कांग्रेस परिवार मिल जाता है. कोई साथी ऐसा नहीं है जिसका मुझे प्रेम न मिलता हो. हर कोई मुझे कहता है कि मेरी गाड़ी पर बैठ जाइए. मेरी स्कूटी पर बैठ जाइए. मेरे साथ चलिए. जो प्रेम से बिठाता है उसके साथ भाग लेते हैं, चल पड़ते हैं. राहुल, प्रियंका दोनों बेहतर नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी में बेहतर नेता के सवाल पर दिनेश शर्मा कहते हैं कि मैं किसी की तुलना नहीं करता हूं. राहुल गांधी हम सबके नेता हैं. यह बात प्रियंका गांधी भी कहती हैं कि हमारे नेता राहुल गांधी हैं और हमें राहुल गांधी को ही देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए संघर्ष करना है. प्रियंका गांधी में जुनून है, जोश है. उत्तर प्रदेश की सरकार को आड़े हाथ लेकर उसके पांव के तले जमीन खिसका कर रख दी है प्रियंका गांधी ने. उन्होंने नारा दिया है 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' यह जो नारा है यह हर उत्तर प्रदेश की लड़की की जुबां पर अब सुनाई देता है.

बड़े-बुजुर्गों की बातों ने पैदा किया जुनून

दिनेश कहते हैं कि हिंदुस्तान की सबसे पुरानी पार्टी को मुझे देखने का सौभाग्य मिला है और उस पार्टी में अगर सबसे ज्यादा कोई कार्य करने वाले, जुनून रखने वाले और अच्छी सोच रखने वाले हैं, तो वो राहुल गांधी हैं. यही देखकर मुझे राहुल गांधी के साथ चलने का ख्याल आया और इसीलिए राहुल गांधी के साथ संघर्ष करने के लिए निकल पड़ा. मुझे पूरा का पूरा समय ऐसे इंसान को ही देना है. मेरा त्याग और बलिदान राहुल गांधी के नाम है. मेरे परिवार में शुरू से बातें होती रही हैं, इसलिए मैं उनके साथ जुड़ गया.

इसे भी पढ़ें- प्रियंका का रायबरेली दौरा आज, महिलाओं को साधने के लिए करेंगी 'शक्ति संवाद'


पीएम बनने पर भी दोहराऊंगा यही इच्छा

अगर राहुल प्रधानमंत्री बन जाते हैं और आपसे कहें कि आप क्या चाहते हैं आपकी हर इच्छा पूरी होगी, तो क्या मांगेंगे? संदीप कहते हैं कि हर हिंदुस्तान के उस नागरिक की एक इच्छा होती है कि हमारा देश खुशहाल हो. हमारा देश तरक्की की ओर जाए. यही हमारी सोच है कि हिंदुस्तान जिस तरीके से इंदिरा जी के समय में, राजीव जी के समय में या फिर कांग्रेस के और नेताओं ने जो संघर्ष किया है उनके समय में था. राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनकर दोबारा वही दुनिया के नक्शे पर नंबर वन पर हिंदुस्तान हो यही मेरा सपना है. यही इच्छा मैं राहुल गांधी के सामने प्रकट करूंगा. उनसे कहूंगा अब आप देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं मोदी सरकार ने जो देश के पीछे धकेला है उसे आगे बढ़ाने का काम करें. अपने विचारों से देश को मजबूत करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.