लखनऊ: केजीएमयू अस्पताल के डेंटल विभाग में परीक्षा पत्र लीक होने का मामला सामने आया है. 21 जुलाई इस परीक्षा से सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती के लिए हुई थी. इस मामले में डॉक्टर ने कुलपति को शिकायत पत्र लिखा, जिसके बाद कुलपति ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
- केजीएमयू अस्पताल के डेंटल विभाग में परीक्षा पर्चा हुआ लीक.
- 21 जुलाई को इस परीक्षा से सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती के लिए हुई थी.
- ओरल एंड पैथोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने कुलपति को लिखा शिकायत पत्र.
- डॉक्टर विभाग के ही वरिष्ठ डॉक्टरों पर परीक्षा पर्चा लीक करने का आरोप लगाया है.
- आरोपों के बाद केजीएमयू कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट ने इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए हैं.