ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह सेवानिवृत्त, एसपी सिंह बने कार्यवाहक HOD - विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह हुए सेवानिवृत्त

पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह आज सेवानिवृत्त हो गए. उनकी जगह पर एसपी सिंह को कार्यवाहक विभागाध्यक्ष बनाया गया है. उनके विदाई समारोह में पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में प्रहरी एप और भवन सेल जैसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण तथा नए कामों को व्यवस्थित तरीके से अंजाम देने के लिए विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजपाल सिंह हमेशा याद किए जाते रहेंगे.

पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह सेवानिवृत्त
पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह सेवानिवृत्त
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:36 PM IST

लखनऊ: लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए. उनके सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. उनके बाद लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर प्रमुख अभियंता एसपी सिंह को कार्यवाहक विभागाध्यक्ष बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि एसपी सिंह ही विभाग के नए स्थाई विभागाध्यक्ष भी जल्द ही बनाए जाएंगे. लोक निर्माण विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय को इसका प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिस पर जल्द ही अनुमोदन में मिल जाएगा.

अभिनंदन पत्र किया गया भेंट.
अभिनंदन पत्र किया गया भेंट.

राजपाल सिंह का लिया जाएगा पूरा सहयोग
विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह के विदाई समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में प्रहरी एप और भवन सेल जैसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण तथा नए कामों को व्यवस्थित तरीके से अंजाम देने के लिए विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजपाल सिंह हमेशा याद किए जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि राजपाल सिंह आज सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, लेकिन उनका सहयोग लोक निर्माण विभाग में आगे भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजपाल सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ने हर क्षेत्र में अच्छा कार्य करके विभाग और राज्य सरकार की छवि को निखारने का सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की.

एसपी सिंह (फाइल फोटो)
एसपी सिंह (फाइल फोटो)


'अभियंताओं ने अच्छा काम करके जनता को अच्छी सड़कों की सुविधाएं दी'
डिप्टी सीएम केशव ने कहा इन सभी अभियंताओं ने प्रशंसनीय कार्य करके जनता को अच्छी सड़कों की सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है. इस दौरान सभी अभियंताओं के उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई. इतना ही नहीं उन्हें अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया. कोरोना काल में भी कठिन परिस्थितियों में काम करके सामाजिक सरोकारों से विभाग को जोड़ने में किए गए कार्यों की भी उपमुख्यमंत्री ने सराहना की. प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजपाल सिंह बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति हैं और टेक्निकली बहुत ही काम्पीटेन्ट हैं. इन्होंने विभाग में तमाम कार्यों का सरलीकरण कराने में तथा चुनौतियों में भी मशक्कत से साथ हर कार्य करके अच्छा रिजल्ट दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.