लखनऊ: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को पीसीएस एसोसिएशन (PCS Association) का अधिवेशन आयोजित किया गया. पीसीएस संवर्ग के अधिकारियों के इस अधिवेशन में अफसरों की तमाम समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही नई कार्यकारिणी के गठन की भी प्रक्रिया पूरी हुई. 2010 बैच के पीसीएस अधिकारी पुष्पराज सिंह को निर्विरोध पीसीएस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.
इसके अलावा अन्य पदों पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसमें नई कार्यकारिणी के चयन पर भी मुहर लगाई जाएगी. राजधानी लखनऊ में पीसीएस एसोसिएशन का अधिवेशन लंबे समय बाद आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेशभर के पीछे अधिकारी आए हैं और नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
पीसीएस एसोसिएशन के अधिवेशन में अध्यक्ष पद पर 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी पुष्पराज सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. इसके अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर रजनीश राय, विश्व भूषण मिश्रा व संजय कुमार निर्वाचित घोषित हुए. इसके अलावा सेक्रेटरी के पद पर वैभव मिश्रा निर्वाचित हुए. इसके अलावा ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर संजय पांडेय, पंकज कुमार, सृष्टि धवन, पूजा अग्निहोत्री व संजय यादव निर्वाचित हुए. इसी तरह कोषाध्यक्ष पद पर संतोष उपाध्याय व ऑडिटर के पद पर चंदन पटेल निर्वाचित किए गए.
ये भी पढ़ें: फिर विवादों में बीजेपी नेता रूबी आसिफ खान, भगवान श्रीराम को बताया पैगंबर