ETV Bharat / state

यूपी में 5 हजार केंद्रों पर गेहूं खरीद आज से शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन - लखनऊ कोरोना वायरस समाचार

उत्तर प्रदेश के 5 हजार खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद बुधवार यानी 15 अप्रैल से शुरू हो रही है. खरीद केंद्रों में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों से गेहूं खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.

यूपी में 5000 केंद्रों पर गेहूं खरीद आज से
यूपी में 5000 केंद्रों पर गेहूं खरीद आज से
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:05 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार आज यानी 15 अप्रैल से प्रदेश भर के 5000 खरीद केंद्रों में गेहूं खरीद की शुरुआत करेगी. कोरोना वायरस के इस संकट के समय में किसानों को राहत देने के उद्देश्य से बुधवार से खरीद शुरू हो रही है. खरीद केंद्रों में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों से गेहूं खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.

प्रदेश में खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, ककनि, एसएफसी, यूपी एग्रो, एनसीसीएफ, नैफेड, एफसीआई एजेंसी खरीद के लिए नामित की गई हैं. सीमांत और लघु किसानों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है. महिला किसानों के खुद क्रय केंद्रों पर आने पर वरीयता देने की बात हुई है.

राज्य सरकार ने प्रदेश के 5000 क्रय केंद्रों पर 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए 5000 गेहूं क्रय केंद्र प्रदेश भर में बनाए गए हैं. ऑनलाइन टोकन के माध्यम से किसान केंद्र प्रभारियों से पंजीकरण कराएंगे और फिर किसानों को एसएमएस से गेहूं बेचने के लिए तारीख की जानकारी दी जाएगी. दी गई तारीख पर किसान केन्द्र आएंगे और गेहूं बेच सकेंगे. इस साल रबी विपणन वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार ने किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य देने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार, मृतकों की संख्या 377 तक पहुंची

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार आज यानी 15 अप्रैल से प्रदेश भर के 5000 खरीद केंद्रों में गेहूं खरीद की शुरुआत करेगी. कोरोना वायरस के इस संकट के समय में किसानों को राहत देने के उद्देश्य से बुधवार से खरीद शुरू हो रही है. खरीद केंद्रों में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों से गेहूं खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.

प्रदेश में खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएसएस, पीसीयू, ककनि, एसएफसी, यूपी एग्रो, एनसीसीएफ, नैफेड, एफसीआई एजेंसी खरीद के लिए नामित की गई हैं. सीमांत और लघु किसानों के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन तय किया गया है. महिला किसानों के खुद क्रय केंद्रों पर आने पर वरीयता देने की बात हुई है.

राज्य सरकार ने प्रदेश के 5000 क्रय केंद्रों पर 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए 5000 गेहूं क्रय केंद्र प्रदेश भर में बनाए गए हैं. ऑनलाइन टोकन के माध्यम से किसान केंद्र प्रभारियों से पंजीकरण कराएंगे और फिर किसानों को एसएमएस से गेहूं बेचने के लिए तारीख की जानकारी दी जाएगी. दी गई तारीख पर किसान केन्द्र आएंगे और गेहूं बेच सकेंगे. इस साल रबी विपणन वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार ने किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य देने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के पार, मृतकों की संख्या 377 तक पहुंची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.