ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ी चिकन की बिक्री, लोगों को नहीं बर्ड फ्लू का डर - बर्ड फ्लू की दहशत लखनऊ

लखनऊ में चिकन प्रेमियों पर बर्ड फ्लू का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है. चिकन की दुकानों पर चिकन प्रेमी हमेशा की तरह बिना किसी डर के चिकन खरीदने में लगे हुए हैं. बर्ड फ्लू की अफवाह से चिकन के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव लगा हुआ है.

कारोबारियों में दहशत
कारोबारियों में दहशत
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:16 PM IST

लखनऊ: बर्ड फ्लू की दहशत ने भले ही लखनऊ के 25 हजार चिकन कारोबारियों में दहशत पैदा कर दी है, लेकिन लखनऊ में चिकन के शौकीन लोगों में बर्ड फ्लू का खौफ नहीं दिख रहा है. बर्ड फ्लू की दहशत के चलते चिकन के दामों में 20 फीसदी की कमी आई है. वहीं, बर्ड फ्लू के चलते अन्य प्रकार के मांस की बिक्री में 20 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है.

बढ़ी चिकन की बिक्री.



चिकन प्रेमियों को नहीं बर्ड फ्लू का डर

जहां प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत है, वहीं दूसरी ओर राजधानी में चिकन के शौकीनों पर इसका कोई फर्क दिखाई नहीं पड़ रहा है. चिकन की दुकानों पर चिकन प्रेमी हमेशा की तरह बिना किसी डर के चिकन खरीदने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने चिकन लेने आए गुड्डू और आमिर से बात की, तो उन लोगों ने बताया कि फिलहाल बर्ड फ्लू की जो हवा चल रही है यह मात्र अफवाह है. मेरे जैसे कई लोग रोजाना चिकन खरीद रहे हैं. बर्ड फ्लू की अफवाह से चिकन के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है.

चिकन खाने वालों की तादाद बढ़ी

चिकन दुकानदार अतीक ने बताया कि बर्ड फ्लू की दहशत से लोग डरे हुए हैं. मगर चिकन खाने वालों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है. मेरी दुकान में पहले 50 किलो मुर्गे की बिक्री होती थी. अब 60 से 70 किलो मुर्गे की बिक्री हो रही है. बर्ड फ्लू की दहशत से चिकन के थोक दामों में पिछले 4 दिनों से 10 से 30 रुपये का उतार-चढ़ाव लगा हुआ है. पहले चिकन प्रति किलो 160 रुपये का बिकता था. अब घटकर 120 से 130 रुपये प्रति किलो हो गया है.

चिकन के दामों में उतार-चढ़ाव जारी

चिकन के थोक कारोबारी आफताब अहमद ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पूरे यूपी के बड़े चिकन कारोबारी दहशत में हैं. बर्ड फ्लू से चिकन के दामों में गिरावट आई है. जो चिकन के थोक दाम पिछले महीने 100 से 105 रुपये प्रति किलो था. अब वह घटकर 65 से 75 रुपये के बीच में आ गया है. पिछले कई दिनों से चिकन के दामों में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है.

लखनऊ: बर्ड फ्लू की दहशत ने भले ही लखनऊ के 25 हजार चिकन कारोबारियों में दहशत पैदा कर दी है, लेकिन लखनऊ में चिकन के शौकीन लोगों में बर्ड फ्लू का खौफ नहीं दिख रहा है. बर्ड फ्लू की दहशत के चलते चिकन के दामों में 20 फीसदी की कमी आई है. वहीं, बर्ड फ्लू के चलते अन्य प्रकार के मांस की बिक्री में 20 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है.

बढ़ी चिकन की बिक्री.



चिकन प्रेमियों को नहीं बर्ड फ्लू का डर

जहां प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत है, वहीं दूसरी ओर राजधानी में चिकन के शौकीनों पर इसका कोई फर्क दिखाई नहीं पड़ रहा है. चिकन की दुकानों पर चिकन प्रेमी हमेशा की तरह बिना किसी डर के चिकन खरीदने में लगे हुए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने चिकन लेने आए गुड्डू और आमिर से बात की, तो उन लोगों ने बताया कि फिलहाल बर्ड फ्लू की जो हवा चल रही है यह मात्र अफवाह है. मेरे जैसे कई लोग रोजाना चिकन खरीद रहे हैं. बर्ड फ्लू की अफवाह से चिकन के दामों में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है.

चिकन खाने वालों की तादाद बढ़ी

चिकन दुकानदार अतीक ने बताया कि बर्ड फ्लू की दहशत से लोग डरे हुए हैं. मगर चिकन खाने वालों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा है. मेरी दुकान में पहले 50 किलो मुर्गे की बिक्री होती थी. अब 60 से 70 किलो मुर्गे की बिक्री हो रही है. बर्ड फ्लू की दहशत से चिकन के थोक दामों में पिछले 4 दिनों से 10 से 30 रुपये का उतार-चढ़ाव लगा हुआ है. पहले चिकन प्रति किलो 160 रुपये का बिकता था. अब घटकर 120 से 130 रुपये प्रति किलो हो गया है.

चिकन के दामों में उतार-चढ़ाव जारी

चिकन के थोक कारोबारी आफताब अहमद ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पूरे यूपी के बड़े चिकन कारोबारी दहशत में हैं. बर्ड फ्लू से चिकन के दामों में गिरावट आई है. जो चिकन के थोक दाम पिछले महीने 100 से 105 रुपये प्रति किलो था. अब वह घटकर 65 से 75 रुपये के बीच में आ गया है. पिछले कई दिनों से चिकन के दामों में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.