मथुरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियां के प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना-अपना नामांकन करने के लिए मथुरा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां मांट विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक बीएसपी प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा भी नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. 8 बार से लगातार विधायक रहे पंडित श्याम सुंदर शर्मा एक बार फिर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
जनपद की 5 विधानसभा सीटों पर वर्तमान में 4 सीट पर बीजेपी का कब्जा है. मांट विधानसभा सीट वर्तमान विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा पिछले 8 बार से लगातार विधायक रहे हैं. बता दें, बीजेपी, कांग्रेस और सपा इस विधानसभा सीट में सेंध लगाने में हर बार नाकाम साबित रही है.
सपा-बसपा और बीजेपी में त्रिकोणीय मुकाबला
मांट विधानसभा सीट पर राजनीतिक पार्टियों ने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं. मांट विधानसभा क्षेत्र में 3,43,728 पुरुष मतदाता, 183357 महिला मतदाता हैं. बीजेपी ने यहां से राजेश चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, सपा ने संजय लाठर को चुनावी मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी से राम बाबू कटेलिया और कांग्रेस से महिला प्रत्याशी सुमन चौधरी चुनावी मैदान में है. वहीं, बीएसपी से पंडित श्याम सुंदर शर्मा चुनावी मैदान में उतरे हैं.
क्षेत्र में होगा चौमुखी विकास
बीएसपी प्रत्याशी पंडित श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता एक बार फिर जीत की हैट्रिक बनाएगी. उस क्षेत्र में जनता का विकास हुआ है, विधायक निधि से सड़क बनवाई गई है. बीएसपी शासनकाल में यमुना एक्सप्रेसवे बनवाया गया और क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार भी मिला, बहन बेटियां गांव से बाहर पढ़ने जाती थी लेकिन क्षेत्र में ही इंटर कॉलेज के विद्यालय बनवाए गए. बहन बेटियां उसी गांव में अपनी शिक्षाएं प्राप्त कर रही हैं.
विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि पिछली बार जो कमियां रह गई थी. उन्हें 5 वर्षों तक पूरा किया है. गलती का निवारण जनता के बीच रहकर किया गया है और आगे भी किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- बसपा विधायक बोले-भाजपा के कार्यकाल में जनता त्रस्त, 2022 में देगी जवाब