ETV Bharat / state

फैजुल्लागंज में एंटी लार्वा का छिड़काव, मच्छरजनित बीमारियों के प्रति किया गया जागरूक - फैजुल्लागंज में एंटी लार्वा का छिड़काव

फैजुल्लागंज इलाके में नगर मलेरिया इकाई द्वारा चलाए गए जन जागरूकता अभियान के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

क्षेत्रवासियों को जागरूक करते विधायक.
क्षेत्रवासियों को जागरूक करते विधायक.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 7:50 AM IST

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच फैजुल्लागंज सहित राजधानी के कई इलाकों में डेंगू, मलेरिया सहित मच्छरजनित बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है. इसके बावजूद लोग बिना मास्क लगाए बेरोकटोक घूम रहे हैं और लापरवाही भी बरत रहे हैं. उन्हें न तो खुद की परवाह है और न ही अन्य लोगों की. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा के नेतृत्व में फैजुल्लागंज इलाके में चलाए गए जन जागरूकता अभियान के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फैजुल्लागंज इलाके में नगर मलेरिया इकाई द्वारा चलाए गए जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया. इस दौरान उन्होंने एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से विशेष सावधानी बरतने, घर के आसपास सहित कूलरों, गमलों, टायरों व खाली बर्तनों में पानी एकत्र न होने देने, सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करने की अपील की. विधायक ने लोगों को बुखार होने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर खून की जांच करवाने की भी सलाह दी. उन्होंने बिना मास्क लगाए लोगों को भी टोका और उन्हें मास्क वितरित करने के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.


सात टीमों ने किया एंटी लार्वा का छिड़काव

अभियान के दौरान एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के दिशा निर्देशन व मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा की अगुवाई में 7 टीमों ने क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव किया. टीम के सदस्यों ने लोगों को हैंडबिल भी वितरित किया और सावधानी बरतने की सलाह दी. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश तिवारी, पार्षद प्रदीप शुक्ला, अमित मौर्या, पृथ्वी गुप्ता, सतीश वर्मा, मलेरिया निरीक्षक श्वेता चौरसिया, सुपरवाइजर उरूज फातिमा, राजकरन सिंह, राजेश अवस्थी, शैलेन्द्र पांडेय, अरुण मिश्रा, मो. अब्बास जैदी, सलीम अहमद, फील्ड वर्कर विजय प्रकाश, उमेश कुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप त्रिपाठी, रमेश चंद्र, ओमप्रकाश भी मौजूद रहे.

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच फैजुल्लागंज सहित राजधानी के कई इलाकों में डेंगू, मलेरिया सहित मच्छरजनित बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है. इसके बावजूद लोग बिना मास्क लगाए बेरोकटोक घूम रहे हैं और लापरवाही भी बरत रहे हैं. उन्हें न तो खुद की परवाह है और न ही अन्य लोगों की. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा के नेतृत्व में फैजुल्लागंज इलाके में चलाए गए जन जागरूकता अभियान के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फैजुल्लागंज इलाके में नगर मलेरिया इकाई द्वारा चलाए गए जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया. इस दौरान उन्होंने एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से विशेष सावधानी बरतने, घर के आसपास सहित कूलरों, गमलों, टायरों व खाली बर्तनों में पानी एकत्र न होने देने, सोते वक्त मच्छरदानी का प्रयोग करने की अपील की. विधायक ने लोगों को बुखार होने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर खून की जांच करवाने की भी सलाह दी. उन्होंने बिना मास्क लगाए लोगों को भी टोका और उन्हें मास्क वितरित करने के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.


सात टीमों ने किया एंटी लार्वा का छिड़काव

अभियान के दौरान एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के दिशा निर्देशन व मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा की अगुवाई में 7 टीमों ने क्षेत्र में एंटीलार्वा का छिड़काव किया. टीम के सदस्यों ने लोगों को हैंडबिल भी वितरित किया और सावधानी बरतने की सलाह दी. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश तिवारी, पार्षद प्रदीप शुक्ला, अमित मौर्या, पृथ्वी गुप्ता, सतीश वर्मा, मलेरिया निरीक्षक श्वेता चौरसिया, सुपरवाइजर उरूज फातिमा, राजकरन सिंह, राजेश अवस्थी, शैलेन्द्र पांडेय, अरुण मिश्रा, मो. अब्बास जैदी, सलीम अहमद, फील्ड वर्कर विजय प्रकाश, उमेश कुमार, सुरेश कुमार, प्रदीप त्रिपाठी, रमेश चंद्र, ओमप्रकाश भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.